Silai Machine Yojana Form: हमारे देश की महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का यही उद्देश्य है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बन पाए और उन्हें किसी और पर आश्रित न होना पड़े. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा एक और योजना शुरू की गई है जिसका नाम फ्री सिलाई मशीन योजना है. इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई जाती है जिससे वह अपना रोजगार शुरू कर सकती है.
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार लेकर आई फ्री सिलाई मशीन योजना
फ्री सिलाई मशीन के तहत महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं सिलाई मशीन हासिल कर सकती हैं और फिर इससे अब घर बैठे अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं. जिन महिलाओं को सिलाई अच्छे से आती है वह घर बैठे ही सिलाई मशीन से अच्छा पैसा कमा सकती हैं. यह योजना विशेष तौर पर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं के लिए शुरू की गई है.
सरकार की इस स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक राज्य में 50,000 से ज्यादा महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा. इस योजना के जरिए महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. जो महिलाएं घर के बाहर जाकर काम नहीं कर सकती वह घर बैठे ही अपना काम शुरू कर पाएंगी.
फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को मिलेगा.
- योजना का लाभ 20 से 40 साल की महिलाओं को दिया जाएगा.
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला भारत देश की मूल निवासी होनी चाहिए.
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला के पति की आय ₹12000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- देश की विधवा एवं विकलांग महिलाएं भी इस योजना में आवेदन कर पाएंगी.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- सामुदायिक प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- यदि महिला विधवा है तो उसका निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि महिला विकलांग है)
योजना के तहत किस प्रकार करें आवेदन
- सरकार की फ्री सिलाई मशीन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकालना होगा.
- अब आवेदन फार्म में सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद सभी संबंधी दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाने होंगे.
- अब अपने आवेदन फार्म को संबंधित कार्यालय में जमा करवाना होगा.
- अब कर्मचारियों द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी.
- जांच के दौरान अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो आपको अवश्य ही योजना का लाभ दिया जाएगा और आपको फ्री में सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी.