PM svanidhi yojana: हमारे देश में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो रेहड़ी पटरी का धंधा करते है. ये लोग सड़कों पर अपना ठेला लगाकर सामान बेचते हैं और अपना जीवन गुजर बसर करते हैं. कुछ समय पहले देश में कोरोना महामारी बहुत फैल गई थी. कोविड-19 की महामारी की वजह से बहुत सारे लोगों को यह रोजगार छोड़ना पड़ गया था. पर फिलहाल सरकार द्वारा इन्हीं समस्याओं को देखते हुए इन लोगों के लिए एक योजना को शुरू किया गया है. सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम PM Svanidhi Yojana है. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के द्वारा हिस्ट्री वेंडर्स को अपना रोजगार फिर से शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा.
रेहडी पटरी का काम करने वालों के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना
सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को अपना रोजगार दोबारा से शुरू करने के लिए 50000 रुपए तक का लोन दिया जाएगा. लोन के साथ-साथ सरकार सब्सिडी भी देगी जिससे रेहड़ी पटरी वाले लोग अपना रोजगार करके अच्छी कमाई कर पाएंगे. ऐसे में अगर आप भी इस रोजगार से जुड़े हैं और महामारी के दौरान आपका रोजगार बंद हो गया था तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. सरकार की तरफ से कम ब्याज दरों पर गारंटी मुक्त लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है. सरकार की इस योजना के तहत 50 लाख से ज्यादा छोटे व्यापारियों को लाभान्वित किया जाएगा.
सरकार द्वारा बिना गारंटी के उपलब्ध करवाया जा रहा लोन
स्ट्रीट वेंडर्स को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सबसे पहले 10000 रुपए का लोन दिया जाएगा इसके बाद 20000 और तीसरी किस्त में ₹50000 उपलब्ध करवाए जाएंगे. इस योजना के तहत दिए गए लोन पर 7% की रेट से सब्सिडी देकर भी प्रोत्साहित किया जाएगा. PM Svanidhi Yojana के तहत अब तक डेढ़ लाख से भी अधिक लाभार्थी लाभ ले चुके हैं. PM Svanidhi Yojana के तहत कई सारे स्ट्रीट वेंडर्स को शामिल किया गया है जिनमें ठेलावाला, फेरीवाला, रेहड़ीवाला, फल सब्जियां बेचने वाला इत्यादि आते है. इन सभी प्रकार के छोटे व्यापारियों में बिना कोई गारंटी के लोन मिलता है जिससे वह अपने रोजगार को फिर से शुरू कर सकते है.
प्रधानमंत्री जनधन योजना फॉर्म
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- योजना का लाभ सिर्फ उन नागरिकों को ही मिलेगा, जो रेहड़ी पटरी लगाकर अपना रोजगार करते हैं.
- स्ट्रीट वेंडरों के पास शहरी स्थानीय निकायों (ULB) द्वारा जारी पहचान पत्र या वेंडिंग प्रमाणपत्र होने चाहिए.
- सर्वेक्षण में स्ट्रीट वेंडरों की पहचान हुई, मगर वेंडिंग प्रमाणपत्र या पहचान पत्र नहीं मिले तो ऐसे मामलों में, स्ट्रीट वेंडरों के लिए प्रोविजनल वेंडिंग सर्टिफिकेट बनाया जाएगा.
- यूएलबी के नेतृत्व वाले पहचान सर्वेक्षण से बाहर रह गए स्ट्रीट वेंडर या जिन्होंने सर्वेक्षण पूरा होने के बाद वेंडिंग शुरू कर दी है, दोनों को यूएलबी या टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) द्वारा अनुशंसा पत्र (LOAR) भेजा जा चुका हैं.
- स्ट्रीट वेंडर, जो आसपास के विकास या ग्रामीण या उप-शहरी क्षेत्रों में वेंडिंग करते हैं, एलबी की भौगोलिक सीमा में हैं और एलबी या टीवीसी द्वारा अनुशंसा पत्र (LOAR) जारी किया गया है.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- बैंक पासबुक,
- शहरी स्थानीय निकायों (ULB) द्वारा जारी पहचान पत्र,
- इनकम प्रूफ,
- निवास प्रमाण पत्र,
- पासपोर्ट साइज फोटो.
किस प्रकार करें योजना के तहत आवेदन
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम स्वनिधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद होम पेज पर आपको अप्लाई लोन के तीन विकल्प मिलेंगे.
- आपको अपने अनुसार लोन को सेलेक्ट करना होगा.
- अप्लाई लोन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ पर आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा.
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको नीचे अपना कैप्चा कोड डालना होगा.
- अब आपको रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
- ओटीपी डालने के बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
- लास्ट में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद उस फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा.
- प्रिंट आउट लेने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके m किसी नजदीकी बैंक में जाकर जमा करना होगा.
- बैंक द्वारा अप्रूव होने के बाद आपको लोन मिल जाएगा.
How to fill the form