CM Free Laptop Yojana 2024: हमारे देश में सबसे ज्यादा जनसंख्या युवाओं की है. युवा हमारे देश का आधार है जो हमारा भविष्य तय करते हैं. सरकार की तरफ से भी युवाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं. आज का युग टेक्निकल और डिजिटल युग है. ऐसे स्टूडेंट्स को आगे बढ़ाने के लिए सरकार एक योजना लेकर आई है. सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम सीएम फ्री लैपटॉप योजना है.
इस योजना के तहत विद्यार्थियों को मुफ्त में लैपटॉप उपलब्ध करवाया जाता है ताकि वह तकनीकी शिक्षा भी अच्छे से प्राप्त कर पाए. इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य है कि सभी स्टूडेंट्स बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई पूरी कर पाए.
विद्यार्थियों को मुफ्त में मिलेगा लैपटॉप
इस फ्री लैपटॉप योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को फ्री में लैपटॉप देकर उनको शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है, ताकि वे अपना भविष्य बना सके. CM Free Laptop Yojana 2024 को AICTE यानी की ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की तरफ से शुरू किया गया है. विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए यह एक अच्छी पहल है. इस योजना का लाभ लेकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवा भी लैपटॉप प्राप्त कर सकते हैं और उसके जरिए अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.
विद्यार्थियों में बढ़ेगी डिजिटल साक्षरता
सरकार ने इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट जैसे व्यवसायिक कोर्स करने वाले छात्रो के कि लिए CM Free Laptop Yojana 2024 को शुरू किया है. सरकार की इस योजना के तहत देश के सभी आईआईसीटी एप्रूव्ड कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा. इस योजना का लाभ लेकर विद्यार्थियों में डिजिटल साक्षरता बढ़ेगी. छात्र अपनी पढ़ाई को आधुनिक तरीके से पूरा कर पाये, इसलिए अगर आप भी CM Free Laptop Yojana 2024 का लाभ उठाना चाहते है, तो हमारे साथ अंत तक बन रहे.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का संचालन विभिन्न राज्य में किया जा रहा है. ऐसे में आप जिस भी राज्य की फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उठा रहे हैं आप उस राज्य के मूल निवासी होने चाहिए.
- लाभार्थी का नाम कक्षा 10वीं या 12वीं की मेरिट लिस्ट में होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- आवेदन के घर में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं होना चाने हिए.
- आवेदक पहले से किसी योजना के माध्यम लैपटॉप नहीं लिया होना चाहिए.
- आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- ईमेल आइडी और मोबाइल नंबर आदि.
किस प्रकार कर सकते हैं सीएम फ्री लैपटॉप योजना के तहत रजिस्ट्रेशन
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा.
- यहाँ आने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा.
- अब आपको मांगे गए सभी डॉक्युमेंट भी अपलोड करने होंगे.
- इसके बाद आपको अपने फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा.
- इसके बाद विभाग के द्वारा सभी के आवेदन फॉर्म को चेक किया जाएगा तथा लिस्ट तैयार की जाएगी.
- अगर लिस्ट में आपका नाम आता है तो आपको फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा.
3 thoughts on “CM Free Laptop Yojana 2024: सरकार की इस योजना से विद्यार्थियों को मुफ्त में मिलेगा लैपटॉप करना होगा ऑनलाइन आवेदन”