PM Jal Jeevan Mission Yojana: जल हमारे जीवन का आधार है. जल के बिना जीवन संभव नहीं है. ऐसे में सरकार की तरफ से जल संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाते हैं. सरकार की तरफ से आम जनता को समय-समय पर जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जाता है. इसी के साथ-साथ कुछ ऐसे स्थान है जहां पर पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता है. ऐसे में इन स्थानों पर जल पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं भी चलाई गई है. आज हम सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं जो ग्रामीण इलाकों में पानी की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए क्रियान्वित की जा रही है.
ग्रामीण इलाकों में जल उपलब्ध करवाना योजना का लक्ष्य
आपको बता दे कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से प्रधानमंत्री जल संरक्षण प्रोग्राम शुरू किया गया है. जल जीवन मिशन भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जो माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त, 2019 को शुरू किया गया था. इसका लक्ष्य वर्ष 2024 तक देश में प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को ‘कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) उपलब्ध कराना है.
Jal Jeevan Mission के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में ही पीने के पानी के लिए जल कनेक्शन लगाए जाएंगे. केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 360 लाख करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है. इस मिशन के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग बजट प्रदान किया जाएगा.
साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शुरू किया गया था जल जीवन प्रोग्राम
15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत की थी. इस योजना से उन सभी क्षेत्र में पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किया जाएगा जहां अभी भी लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है. देश के लगभग 50% ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है, जो पानी की परेशानी झेल रहे हैं. ग्रामीण इलाकों के लोगों को पानी लेने के लिए कई दूर जाना पड़ता है. इसमें उन्हें काफी कठिनाई आती है. इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा सभी ग्रामीण नागरिकों तक घर घर पानी की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.
हर घर नल से जल योजना
जल जीवन मिशन के लाभ
- जल जीवन मिशन का सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं एवं बालिकाओं को होगा.
- अब घरों में ही पानी की व्यवस्था होने से किसी कों पानी लाने के लिए दूर नहीं जाना होगा.
- ये मिशन महिलाओं के जीवन को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
- JJM से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी.
- केंद्र सरकार द्वारा इस मिशन के लिए 3.60 लाख करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान है.
- इस मिशन के जरिये जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा.
- ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर इस मिशन के माध्यम से जल कनेक्शन लगेंगे.
जल जीवन मिशन के तहत फंड तथा पात्रता
- जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य के लिए फंड शेयरिंग पैटर्न का 90% भाग केंद्र सरकार का और 10% भाग राज्य सरकार द्वारा देय किया जाएगा.
- हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए 100 प्रतिशत फंड केंद्र सरकार वहन करेगी.
- अन्य बचे क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा 50-50 प्रतिशत फंड दिया जाएगा.
- राज्य के बीच फंड के संवैधानिक आवंटन को लेफ्ट आउट की संख्या को शामिल करके संशोधित किया गया है. 20% वेटेज और 10% वेटेज के साथ अतिरिक्त मानदंड के रूप में घरेलू कनेक्शन ग्रामीण को मिलेगा.
- उन क्षेत्र में ज्यादा निधि की अनुमति मिलेगी जहां पानी की गुणवत्ता से प्रभावित जनसंख्या ज्यादा है.
- जल जीवन मिशन के तहत उपलब्ध होने वाला पानी पीने योग्य होना चाहिए.