Lado lakshmi Scheme: हमारे देश की गिनती सबसे ज्यादा कन्या भ्रूण हत्या मामलों वाले देशों में होती है. इससे लगातार घटता लिंगानुपात नज़र आता है. इसके पीछे का मुख्य कारण समाज की नकारात्मक विचारधारा है. हर परिवार में आज भी यही सोचा जाता है कि उनके घर पर लड़का जन्म ले जो उनके वंश को आगे बढ़ाएगा. ऐसे में लड़कियों की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. पर अब वक्त बदल चुका है. अब बेटियां भी क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है.
बेटियों के लिए सरकार ने शुरू की लाडो लक्ष्मी योजना
बेटियों की स्थिति को सुधारने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की तरफ से भी विभिन्न कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा एक योजना चलाई गई है जो मुख्य तौर पर बेटियों के लिए है. इस योजना का नाम लाडो लक्ष्मी योजना है. इस योजना के जरिये प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की तरफ से ₹2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस योजना के माध्यम से बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ पाएंगी. इस योजना का मुख्य लक्ष्य गरीब वर्ग की महिलाओं को ऊपर उठाना तथा उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
महिलाओं को सशक्त बनाना योजना का लक्ष्य
इस योजना जरिये सरकार का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना है. योजना के माध्यम से प्रदेश की प्रत्येक गरीब वर्ग की महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी जिसका इस्तेमाल करके रोजगार शुरू कर वे आर्थिक रूप से मजबूत हो पाएंगी. इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर के बाद कभी भी शुरू हो सकती है. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सभी इच्छुक महिलाएं योजना के तहत आवेदन कर पाएंगी.
हरियाणा फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना
योजना के लिए जरूरी पात्रता
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला हरियाणा राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए.
- आवेदक महिला के परिवार की सालाना आय सरकार की ओर से निर्धारित आय सीमा के तहत होनी चाहिए.
- आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
- यदि आवेदक महिला इस प्रकार की किसी अन्य योजना का लाभ ले रही है, तो वह इस योजना के आवेदन के लिए पात्र नहीं होगी.
- केवल हरियाणा की महिलाएं ही इस योजना के लिए आवेदन करने के योग्य होगी.
योजना के लिए जरूरी कागजात
- हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- परिवार पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित दस्तावेज
किस प्रकार करें योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन
- योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ होम पेज पर आपको लाडो लक्ष्मी योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करने का विकल्प नजर आएगा.
- आपको इस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- इसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा.
- इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड करना होगा.
- अब अपने फॉर्म को सबमिट करना होगा.
किस प्रकार करें योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन
- इसके लिए सबसे पहले आपको लाडो लक्ष्मी योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद आपको अपने नजदीकी महिला एवं विकास विभाग के ऑफिस में जाना होगा.
- यदि आपने आवेदन फॉर्म डाउनलोड नहीं किया है तो यहां ऑफिस से आवेदन फार्म लेना होगा.
- अब आवेदन फार्म में पूछे गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा.
- अब सभी जरूरी दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ लगाना होगा.
- इसके बाद इन सभी डाक्यूमेंट्स को संबंधित कार्यालय के अधिकारी के पास जमा करना होगा.
- फार्म जमा होने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी. जिसे आपको संभाल कर अपने पास रखना होगा.
अन्य सरकारी योजनाये यहाँ पर देखें
नोट: अभी सिर्फ इस योजना की घोषणा की गई है जल्दी ही इस योजना के लिए आवेदन शुरू होंगे जैसे ही आवेदन शुरू होंगे आपको हमारी सरकारी योजना वेबसाइट के माध्यम से बता दिया जायेगा। सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन करें।