Haryana Fasal Suraksha Yojana: फसल सुरक्षा योजना में फसल नुकसान होने पर सरकार देती है मुआवजा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Fasal Suraksha Yojana: हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की सहायता के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं. सरकार द्वारा किसानों को बुवाई, बजाई, सिंचाई, कटाई खाद इत्यादि पर विभिन्न प्रकार के अनुदान प्रदान किया जा रहे हैं. इसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चल रही है. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे हरियाणा सरकार का एक ही लक्ष्य है कि किसानों की आमदनी बढ़ सके तथा उनकी उत्पादकता में वृद्धि हो.

प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने पर सरकार देती है मुआवजा

कई बार मौसम के कारण किसानों की फसलों का नुकसान हो जाता है. अत्यधिक बारिश से कई बार फैसले खराब हो जाती हैं. ऐसे में किसानों को इस आर्थिक नुकसान से बचने के लिए हरियाणा सरकार ने एक योजना शुरू की है. सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम हरियाणा फसल सुरक्षा योजना है. इस योजना के तहत अगर बारिश या सूखे की  वजह से किसानों की फसलों का नुकसान होता है तो इसके लिए सरकार उन्हें आर्थिक मदद प्रदान करती है. ऐसे में यदि किसी प्राकृतिक आपदा के कारण किसान की फसल खराब होती है तो उसके नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाती है.

मुआवजा लेने के लिए करवाना होगा फसल का बीमा 

सरकार द्वारा यह योजना साल 2016 में शुरू की गई थी. जो भी किसान अपनी फसल खराब होने पर मुआवजा प्राप्त करना चाहते हैं उसके लिए पहले उन्हें अपनी फसलों का बीमा करवाना होता है. जिन फसलों का बीमा हुआ होता है सिर्फ उन्हीं के खराब होने पर बीमा कंपनी किसानों को मुआवजा देती है. किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा, आंधी, तूफान, बारिश आने पर यदि किसान की फसल खराब होती है और उन्होंने फसल का बीमा करवा रखा होता है तो इसकी सूचना बीमा कंपनी को 48 घंटे के अंदर देनी होती है. इसके बाद बीमा कंपनी खराब फसलों का निरीक्षण करती है. व उसके बाद फसल के लिए मुआवजा लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाता है.

किसान साथी योजना फॉर्म

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात 

  • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र
  • जमीन की जमाबंदी/ फर्द
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

किस प्रकार कर सकते हैं हरियाणा फसल सुरक्षा योजना में रजिस्ट्रेशन

  • हरियाणा फसल सुरक्षा योजना में पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहां होम पेज पर आपको Registration का विकल्प मिल जाएगा,आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने पर फसल बीमा करने के लिए लॉगिन कर लेना होगा.
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • आपको इसमें जो भी जानकारी पूछी गई हों सभी को सही से दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
  • अब अपने फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा.
  •  इस प्रकार योजना के तहत आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

हरियाणा फसल सुरक्षा योजना में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक्स

अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म

ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon