Mahila Free Scooty Yojana: महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से बहुत सारी योजना क्रियान्वित की जा रही है. इन योजनाओं के जरिए सरकार द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में सरकार द्वारा महिला फ्री स्कूटी योजना चलाई गई है. इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री मैं स्कूटी उपलब्ध करवाई जा रही है. इस योजना का लाभ लेकर सभी महिलाएं फ्री में स्कूटी प्राप्त कर सकती हैं. आइये इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं.
महिलाओं को मुफ्त में दी जा रही स्कूटी
इस योजना के तहत कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर रही है हरियाणा राज्य की श्रमिक की पुत्री को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करते हुए उसकी गतिशीलता को आसान बनाने के लक्ष्य से बोर्ड की तरफ से 50,000/-रूपये प्रोत्साहन राशि या वास्तविक एक्स-शोरूम कीमत, जो भी कम हो, ई-रूपये के माध्यम/रूप में प्रदान की जाएगी. यानी कि इस योजना के तहत बेटियों को फ्री में स्कूटी या फिर उसकी वास्तविक कीमत के बराबर कीमत प्रदान की जा रही है.
योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक शर्तें
- इस योजना का लाभ लेने के लिए एक साल की नियमित सदस्यता एवं वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र पूर्ण रूप से भरकर अपलोड करना अनिवार्य होगा.
- पंजीकृत श्रमिक की पुत्री महाविद्यालय में नियमित रूप से उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर रही है, इस बारे में महाविद्यालय/उच्च शिक्षा संस्थान के मुखिया की तरफ से जारी किया गया प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा.
- सिर्फ वही छात्रा जो हरियाणा राज्य के किसी उच्च शिक्षण संस्थान/कालेज में पढ़ाई कर रही हो, इस प्रोत्साहन सहायता की पात्र रहेगी.
- श्रमिक की पुत्री की आयु 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए तथा बेटी शादीशुदा नहीं होनी चाहिए.
- श्रमिक की पुत्री के पास दोपहिया वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना चाहिए. (अगर लागू है तोे)
- श्रमिक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पहले से ईंधन से चलने वाला या इलैक्ट्रिक वाहन नहीं होना चाहिए.
- महिला फ्री स्कूटी योजना के तहत एक परिवार में सिर्फ एक लाभार्थी को ही लाभ मिलेगा.
- लाभ की अधिकतम सीमा 50,000/-रूपये या वास्तविक एक्स-शोरूम कीमत, जो भी कम हो, ई-रूपये के माध्यम/रूप में दी जाएगी.
महिला फ्री स्कूटी योजना के लिए जरूरी पात्रता
- श्रमिक की पंजीकृत अवधि कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए.
- श्रमिक योजना में सिर्फ 1 बार आवेदन कर सकता है. यानी कि एक बार लाभ लेने के बाद उसे फिर से लाभ नहीं मिलेगा.
- योजना का लाभ लेने के लिए हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
योजना के लिए जरूरी कागजात
महिला फ्री स्कूटी योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास निचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने चाहिए: –
- परिवार पहचान पत्र
- आधार के साथ लिंक बैंक खाता
- ड्राइविंग लाइसेंस
- लेबर कॉपी
- घोषणा पत्र
- काम की स्लिप
किस प्रकार करें योजना के तहत आवेदन
निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करने आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते है:-
- महिला फ्री स्कूटी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद इसके होम पेज पर आपको योजना से संबंधित ऑप्शन नजर आएगा जिस पर क्लिक करना होगा.
- इसे क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा.
- अब आपको आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा.
- आवेदन फार्म में सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सभी संबंधी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से आप योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक भर सकते है और योजना का लाभ ले सकते है.