Har Ghar Nal Se Jal Yojana: देश के कुछ इलाकों में आज भी पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं है. आज भी जनता को पीने के पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है. इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की कोशिश करती रहती है, जिससे कि हर घर तक पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके. हाल ही में सरकार ने हर घर नल योजना कों शुरू किया है. इस योजना के जरिये देश के हर घर में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा.
हर घर में मिलेगा शुद्ध पेयजल
अगर आपको इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हमारी यह खबर जरूर देखें. आज हम आपको इस योजना से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं. इसके अतिरिक्त आपको हर घर नल योजना 2024 का लाभ, उद्देश्य, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी देने जा रहें है. हर घर नल से जल योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है. इस योजना के तहत प्रत्येक घर के लिए नल कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा.
नागरिकों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए शुरू की गई है योजना
इस योजना के अंतर्गत हर घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य 2030 निर्धारित किया गया था जिसे अब 2024 कर दिया गया है. हर घर नल योजना को जल जीवन मिशन भी कहा जाता है. ग्रामीण इलाके में इस योजना के जरिये स्वच्छ पानी उपलब्ध हो पायेगा. अब देश के प्रत्येक घर में स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध होगा जिससे कि देश के नागरिकों के स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा. ऐसे में यह योजना आम जनता की भलाई के लिए शुरू की गई है.
प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पीने योग्य जल उपलब्ध करवाना है योजना का लक्ष्य
यह योजना देश के नागरिकों क़े जीवन स्तर में भी सुधार करेगी. अब देश के नागरिकों को पानी लेने के लिए कहीं दूर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि सरकार द्वारा उनके घर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होंगी. इस योजना का लक्ष्य 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पीने योग्य जल उपलब्ध करवाना है.
प्रधानमंत्री गरीब लोन योजना
हर घर नल योजना का संस्थागत तंत्र
- नेशनल लेवल – नेशनल जल जीवन मिशन
- स्टेट लेवल – स्टेट वॉटर एंड सैनिटेशन मिशन
- डिस्ट्रिक्ट लेवल – डिस्ट्रिक्ट वॉटर एंड सैनिटेशन मिशन
- ग्राम पंचायत लेवल – पानी समिति/विलेज वॉटर एंड सैनिटेशन कमिटी/यूजर ग्रुप
योजना के लिए फंडिंग पैटर्न क्या रहेगा
- जल जीवन मिशन की कुल अनुमानित लागत 3.60 लाख करोड़ रुपए रखी गई है.
- हिमालय एवं नॉर्थ ईस्टर्न राज्य के लिए केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत 90% राशि खर्च की जाएगी एवं 10% राशि राज्य सरकार द्वारा खर्च की जाएगी.
- इस योजना के अंतर्गत 100% कार्यान्वयन का खर्च केंद्र शासित प्रदेशों के लिए केंद्र सरकार करेगी.
- बाकी सभी राज्यों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की भागीदारी जना के कार्यान्वयन में 50-50 प्रतिशत की होगी.
योजना के लिए जरूरी कागजात
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- आधार कार्ड
- आय का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन क़े लिए आपको जल जीवन मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर आपको पूछी गई सभी अहम जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगी.
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
- इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप हर घर नल योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे.