Gogo Didi Yojana: महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. इन्ही स्कीमस में से आज हम एक योजना के बारे में बात कर रहे हैं. सरकार की इस योजना का नाम गोगो दीदी योजना है. सरकार द्वारा इस योजना का संचालन झारखंड राज्य में किया जा रहा है. इस योजना की शुरुआत इसी साल अक्टूबर महीने से की जाएगी. इस योजना के तहत महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा. आईए जानते हैं कि सरकार की इस योजना के तहत महिलाओं को किस प्रकार के लाभ प्रदान किए जाएंगे और कौन-कौन सी योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र होगा.
योजना के तहत महिलाओं को किया जाएगा सशक्त
गोगो दीदी योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य की गरीब और वंचित वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाना है. यह योजना विशेष तौर पर उन परिवारों के लिए तैयार की गई है जहां महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर है. सरकार की इस योजना का लाभ मिलने के बाद महिलाओं को किसी और पर निर्भर नहीं होना होगा. इस योजना के जरिए महिलाएं आत्मनिर्भर बन पाएंगे. इस योजना के जरिये सरकार का उद्देश्य इन महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है, ताकि वे अपना जीवन बेहतर बना सकें.
योजना के तहत मिलने वाले विभिन्न लाभ
- गोगो दीदी योजना के तहत राज्य की महिलाओं और बेटियों को हर महीने ₹2100 और वार्षिक ₹25,200 प्रदान किए जाएंगे.
- झारखंड राज्य के हर गरीब परिवार की महिला और बेटी इस योजना से लाभ ले पायेगी.
- भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार बालिका को जन्म के साथ ही सम्मान राशि प्रदान की जाएगी.
- महिलाएं गोगो दीदी योजना से प्राप्त लाभ से स्वायत्त बन सकती है.
- सरकार द्वारा जारी की जाने वाली राशि को महिलाओं के बैंक खाते में DBT के माध्यम से सीधे स्थानांतरित किया जाएगा. यानी कि महिलाओं को योजना का सीधा लाभ मिलेगा.
योजना के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना के लिए झारखंड राज्य की महिलाएं और बेटियां योग्य होगी.
- इस योजना से बेटियों को माँ के साथ जन्म से मिलाने की प्रक्रिया की शुरूआत होगी. दोनों को योजना के तहत लाभ दिया जाएगा.
- अगर महिला के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए या इससे कम है, तो वह सरकार की इस योजना के तहत आवेदन करने के योग्य होगी.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के लिए जरूरी है कि उनके पास आधार से लिंक हुआ बैंक खाता हो.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला झारखंड राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए.
- यदि किसी परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी में है या आयकर दाता है, तो उस परिवार की महिला इस योजना में आवेदन नहीं कर सकती.
योजना के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
किस प्रकार करें योजना के तहत आवेदन
जो भी महिलाएं सरकार की गोगो दीदी योजना का लाभ उठाना चाहती हैं और इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि अभी तक इस योजना के लिए आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी सभी महिला योजना के तहत अपना आवेदन कर पाएंगे और योजना का लाभ उठा पाएंगी.