Gao Ki Beti Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य की बेटियों के लिए एक नई योजना शुरू की गई है. बेटियों क़े भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए गांव की बेटी योजना संचालित की जा रही है जिसके तहत सरकार गांव की बेटियों को ₹5000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रही है. सरकार की ओर से मिलने वाली यह राशि बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रदान की जाती है.
मध्य प्रदेश सरकार ने बेटियों के लिए शुरू की नई योजना
गांव की बेटी योजना कों मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी ने शुरू किया है जिसका लाभ वर्तमान समय में भी दिया जा रहा है. इस योजना में राज्य की ऐसी छात्राओं को लाभ दिया जाता है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है और वह आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती है. सरकार द्वारा इस योजना क़े तहत राज्य की 12वीं पास छात्राओं को ₹5000 की स्कॉलरशिप दी जाती है. इस योजना का लाभ राज्य की उन बालिकाओं को मिलता है जो गरीब रेखा के अंतर्गत जीवन यापन कर रही होती है. इस योजना के तहत बालिकाओं को हर महीने ₹500 मिलते हैं. यानि की साल के 10 महीने छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- गांव की बेटी योजना का लाभ मध्यप्रदेश राज्य की ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को मिलेगा.
- योजना का लाभ लेने के लिए बालिका 12वीं पास होना अनिवार्य है.
- इस योजना का लाभ उन छात्राओं को दिया जाता है जो 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60% या उससे ज्यादा अंकों से पास होती है.
- इसके अतिरिक्त 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद यदि बालिका ने स्नातक की पढ़ाई के लिए एडमिशन करवाया है तो ही वह लाभ लेने क़े पात्र होंगी.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 12वीं का मार्कशीट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासवर्ड साइज फोटो
आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना
इस प्रकार करें योजना के तहत रजिस्ट्रेशन
- गांव की बेटी योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
- आधिकारिक पोर्टल के मेन पेज पर आपको Home का सेशन नज़र आएगा आपको इस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको Registration(Old/New) for Gaon Ki Beti Yojna/Pratibha Kiran Yojna(2023-24) में क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा.
- यहां आपको योजना के सभी दिशा निर्देश नज़र आएंगे.
- अब आपको आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको कैप्चा कोड को फील कर वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने समग्र आईडी का पूरा डिटेल खुलकर आएगा.
- यहां आपको पेज को स्क्रोल कर नीचे की ओर जाना होगा और सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
- इसके बाद आखिर में आपको सबमिट करना होगा.
- सबमिट करने के बाद आपको लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड मिलेंगे जिसकी सहायता से आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा.
- पोर्टल में लोगिन करने के बाद गांव की बेटी योजना का आवेदन फार्म खुल जाएगा.
- आपको इस फॉर्म कों भरना होगा.
- अब आपको सभी संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- अब आपको सबमिट क़े बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.