Haryana Lakhpati Didi Yojana: हरियाणा सरकार की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क़े अवसर पर केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना की तर्ज पर हरियाणा लखपति दीदी योजना को शुरू किया गया है. हरियाणा में शुरू हुई इस योजना के तहत हरियाणा में 200 महिलाओं को ड्रोन ट्रेनिंग देकर लखपति दीदी बनाया जाएगा. महिलाओं के लिए वास्तव में ही यह एक महत्वाकांक्षी योजना होने वाली है. इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे योजना का उद्देश्य, योग्यता, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन कैसे कर सकते हैं यह सब जानने के लिए हमारे साथ बने रहे. हम यहां पर इस बारे में आपको विस्तार पूर्वक सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का लक्ष्य
हरियाणा राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने लखपति दीदी योजना की शुरुआत की है. इस योजना कों केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना की तर्ज पर शुरू किया गया है. केंद्र में इस योजना को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2023 को शुरू करने का ऐलान किया था. इस योजना के तहत महिलाओं को एक लाख से 5 लाख रुपए तक क़े फ्री लॉन में ब्याज उपलब्ध करवाया जाएगा.
हरियाणा विवाह शगुन योजना
पूरे देश भर में लगभग तीन करोड़ महिलाओं बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जबकि हरियाणा में 5000 महिलाओं को ड्रोन ट्रेनिंग देकर ड्रोन दीदी बनाया जाएगा. धीरे-धीरे यह योजना क्रियान्वित की जा रही है. इस योजना के माध्यम से महिलाएं सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत हो पाएगी. सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई यह योजना एक सराहनीय पहल है.
हरियाणा लखपति दीदी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने वाली महिला हरियाणा की मूल निवासी होनी चाहिए.
- महिला की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष की बीच में होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ उन महिलाओं कों मिलेगा जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है.
- आवेदन करने वाली महिला की वार्षिक आय ₹300000 से कम होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाली महिला के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं हो तभी वह महिला आवेदन के योग्य होंगी.
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- परिवार पहचान पत्र (Family ID)
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
हरियाणा लखपति दीदी योजना में किस प्रकार करें आवेदन
- हरियाणा लखपति दीदी योजना के लिए आवेदन करने क़े लिए सबसे पहले आवेदन करने वाली महिलाओं को अपने नजदीकी महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाना होगा.
- वहां पर आपको लखपति दीदी योजना के आवेदन क़े लिए आवेदन फॉर्म हासिल करना होगा.
- अब इस आवेदन फार्म में मांगी गई सारी जानकारी सावधानी पूर्वक दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद भरे हुए आवेदन फार्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की कॉपी को अटैच करना होगा.
- अब इस आवेदन फार्म को दस्तावेजों की कॉपी के सहित कार्यालय में जमा करवाना होगा.
- इस प्रकार हरियाणा लखपति दीदी योजना के लिए आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.