Ladli Behna Yojana: महिलाओं क़े उत्थान के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर नहीं पहल की जा रही है. सभी महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर हो इसके लिए सरकार उन्हें कई तरह के लाभ प्रदान कर रही है. हर महिला आत्मनिर्भर हो तथा सशक्त बना पाए इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सरकार द्वारा एक योजना चलाई गई है जिसका नाम है लाडली बहन योजना. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा महिलाओं को कुछ विशेष लाभ उपलब्ध करवाए जाते हैं.
महिलाओं को हर महीने दी जाती है आर्थिक सहायता
इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा साल 2023 में की गई है जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा की गई है. बता दे कि अब तक इस योजना की कई किस्तें जारी हो चुके हैं. इस योजना से लाभ प्रकार महिलाएं काफी खुश है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अपनी छोटी-मोटी जरूरत के लिए किसी और पर निर्भर नहीं होना होगा. योजना का पैसा सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. ऐसे में महिलाओं की स्थिति को सुधारने के लिए सरकार का यह सराहनीय कदम है. इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं.
योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता
- आवेदक महिला मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी होनी चाहिए.
- महिला विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी.
- आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूरी कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो.
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात
- परिवार की समग्र आई डी
- स्वयं की समग्र आई डी
- स्वयं का आधार कार्ड
- UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
- मोबाइल नंबर
- समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर
इस प्रकार करें योजना के लिए आवेदन
- लाड़ली बहना योजना में आप आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- योजना में ऑनलाइन आवेदन करने क़े लिए आवेदिकाओं के द्वारा पहले से ही ”आवेदन क़े लिए आवश्यक जानकारी का प्रपत्र” भरने की सुविधा होगी. उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में मौजूद होंगे.
- भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती प्रदान की जाएगी.
- यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप क़े जरिये भी भेजी जाती है. इस प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता पूरा सहयोग करेंगी.
- आवेदन पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया फ्री होने वाली है.
- आवेदक महिला को स्वयं उपरोक्त स्थलों पर मौजूद होना जरूरी होगा ताकि उसका लाइव फोटो ली जा सके एवं ई केवायसी करवाया जा सके.
- आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा.
- आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को प्रदान किया जाएगा.
महिला फ्री मोबाइल योजना
देश के विकास में होगा अहम योगदान
लाड़ली बहना योजना न सिर्फ लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित बनाएगी, बल्कि यह एक समृद्ध और समाजवादी भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. इस योजना के जरिये हम समृद्धि और सामाजिक समानता की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं. ऐसे में सरकार की यह योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है.
1 thought on “Ladli Behna Yojana: महिलाओं को हर महीने दी जाती है आर्थिक सहायता”