Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को रोजगार देने के लिए शुरू हुई बीमा सखी योजना योग्यता दसवीं पास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bima Sakhi Yojana: हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत पहुंच रहे हैं. नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत से बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे. जी हां 9 दिसंबर को पानीपत से हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा बीमा सखी योजना को शुरू किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत से भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ‘बीमा सखी’ के नाम से महिला करियर बीमा योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत महिलाएं ही इसकी एजेंट होंगी.

एजेंट के लिए रखी जा सकती है दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता

इसके तहत चुनी गई महिला एजेंट को पहले तीन सालों तक मासिक वेतन भी दिया जाएगा. यह वेतन पहले साल 7000, दूसरे साल 6000 और तीसरे साल 5000 रुपए हो सकता है. सैलरी के साथ कमीशन पहले की तरह मिलता रहेगा. एजेंट के लिए ज्यादा शैक्षणिक योग्यता भी नहीं चाहिए होगी. एजेंट बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की जा सकती है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन पहल होने वाली है. इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएंगी.

घोषणा के बाद ही मिल पाएगी योजना के बारे में ज्यादा जानकारी

यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंधित हैं इसलिए योजनाओं की शर्तों के बारे में ज्यादा जानकारी घोषणा के बाद ही मिलेगी. हरियाणा से महिला संबंधी इस योजना का महत्व इसलिए ज्यादा है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने महिलाओं को प्रति महीना 2,100 रुपए देने का ऐलान किया था. हो सकता है कि इसका शुभारंभ भी प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से ही किया जाए. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और योजना को लेकर पंचकूला में बुधवार यानि 20 नवंबर को एलआईसी अफसरों की बैठक का आयोजन हुआ है.

योजना के जरिए महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार 

करनाल मंडल के सीनियर डिविजनल प्रबंधक अशोक ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर की बीमा सखी योजना को शुरू करने जा रहे हैं. इसमें महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा. महिलाएं जितना बीमा करेंगी, शतों के अनुसार उन्हें कमीशन दिया जाएगा. ऐसे में यह योजना महिलाओं के लिए किसी वरदान से काम नहीं होगी. इस योजना से महिलाओं की आमदनी भी होगी और उन्हें रोजगार भी मिल पाएगा. योजना के जरिए महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगी.

लाडो लक्ष्मी योजना फॉर्म

35 हजार महिलाओं को कार्यक्रम में लाने की हो रही तैयारी

पानीपत में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. पानीपत में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव विवेक जोशी ने जिला प्रशासन के अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक भी ली है. मुख्य सचिव विवेक जोशी का कहना है कि कार्यक्रम में महिलाओं को मुख्य रूप से शामिल किया जाएगा. इसमें 35 हजार से ज्यादा महिलाओं को लाने की प्लानिंग तैयार किया जा रही है. पीएम कुछ महिला एजेंटों को सर्टिफिकेट भी प्रदान करेंगे. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के बाद महिला संबंधी यह दूसरी योजना-अभियान है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से पानीपत से होगा.

बीमा सखी योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • दसवीं पास सर्टिफिकेट

बीमा सखी योजना में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑफिसियल वेबसाइट देखें

अन्य सरकारी योजनाये देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को रोजगार देने के लिए शुरू हुई बीमा सखी योजना योग्यता दसवीं पास”

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon