Nari Shakti Doot App: नारी शक्ति दूत ऐप कों हाल ही में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से लॉन्च किया गया है. जो महिलाएं सरकार की लाडली बहना योजना के लिए पात्र थीं, वे इस ऐप के जरिये आवेदन कर सकती हैं. यह ऐप सरकार की तरफ से इसलिए लॉन्च किया गया है ताकि सभी महिलाओं कों योजना में आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें. इस ऐप को महिलाओं को सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है. लाडली बहना योजना उन लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं ताकि वे अपनी शिक्षा सुचारु रूप से जारी रख सकें.
नारी शक्ति दूत ऐप एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहां महिलाएं बिना किसी परेशानी के लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आसानी से आवेदन कर पाएंगी.
महिलाओं के लिए शुरू हुई है नई योजना
विधानसभा सत्र में राज्य का बजट पेश करते वक़्त वित्त मंत्री अजीत पवार ने राज्य की महिलाओ के लिए एक योजना कों पेश किया. यह योजना, जिसे बजट 2024 के हिस्से के रूप में पेश किया गया था, आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए काफ़ी अहम होंगी. लड़कियों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए महाराष्ट्र लाडली बहना योजना कों शुरू किया गया है. सरकार 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह दिए जायेंगे. महिलाओं के संपूर्ण विकास के साथ-साथ वित्तीय स्वतंत्रता और स्वतंत्रता इस योजना का मुख्य लक्ष्य है.
इस योजना के आवंटन के लिए 46 हजार करोड़ रुपये मुहैया कराये जायेंगे. लाडली बहना योजना से महाराष्ट्रीयन महिलाओं को कई लाभ दिए जायेंगे.
एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से कर सकती है योजना में आवेदन
महाराष्ट्र सरकार की तरफ से लॉन्च किए गए इस ऐप के जरिये महाराष्ट्र की महिलाएं लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. नारी शक्ति दूत ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सभी पात्र महिलाएं योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं और योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं. सरकार ने महिलाओं के लिए सरकारी कार्यालयों में जाने क़े अपेक्षा इसे आसान और अधिक आरामदायक बनाने के लिए सॉफ्टवेयर जारी किया है. आर्थिक रूप से असक्षम महिलाओं को अपनी शिक्षा पूरी करने में सक्षम बनाने के लिए लाडली बहना योजना शुरू हुई है. नारी शक्ति दूत ऐप के जरिए महिलाएं काफी आसानी से योजना में आवेदन कर सकती है.
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
किस प्रकार करें नारी शक्ति दूत एप्लीकेशन से योजना का पंजीकरण
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से नारी शक्ति दूत ऐप डाउनलोड करना होगा.
- गूगल प्ले स्टोर में नारी शक्ति दूत ऐप सर्च करना होगा और फिर डाउनलोड पर क्लिक करना होगा.
- अब ऐप आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा.
- अब आपको इसे इंस्टॉल करना होगा.
- अब आपको एप्लीकेशन को खोलना होगा तथा मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा.
- सभी नियम और शर्तें स्वीकार करनी होंगी और फिर आपके पंजीकृत नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
- अब आपको ओटीपी भरना होगा और वेरीफाई पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको योर प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक करना होगा और अपना नाम, ईमेल आईडी और जिला जैसी सभी बुनियादी जानकारी भरनी होगी.
- अब आप नारी शक्ति विकल्प पर क्लिक करके लाडली बहना योजना विकल्प का चयन कर सकते हैं.
- अब आपको होमपेज पर जाना होगा.
- डैशबोर्ड स्क्रीन पर महाराष्ट्र लाडली बहना योजना का विकल्प दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना होगा.
- अब योजना के लिए आवेदन पत्र प्रदर्शित होगा.
- अब आप योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे.