Uchchatar Siksha Protsahan Yojana: हमारे देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. आज हम केंद्र सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं. जो विद्यार्थी पढ़ाई में काफी अच्छे हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वह सरकार की उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ ले सकते हैं और अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकते हैं. सरकार के इस योजना के तहत विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है.
अगर आप भी एक स्टूडेंट है और सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं मगर इसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है तो परेशान ना हो. आज हम आपके लिए इस योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी लेकर आ चुके हैं ताकि आप भी इस योजना का लाभ उठा पाए.
शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से मिलता है प्रोत्साहन
प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस योजना के तहत हर साल 82 हजार नई छात्रवृतियां प्रदान की जा रही है. कक्षा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्नातक स्नातकोत्तर डिग्री और मेडिकल इंजीनियरिंग जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने के लिए यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.
इस प्रकार मिलता है छात्रवृत्ति का लाभ
इस स्कीम के तहत स्नातक स्तर पर कॉलेज और विश्वविद्यालय कोर्स के पहले 3 वर्षों के लिए ₹12000 प्रति वर्ष की राशि दी जाती है. कोर्स के लिए ₹20000 प्रति वर्ष के आधार पर राशि दी जाती है। वहीं 5 वर्ष के कोर्स या एकीकृत कोर्स के चौथे और पांचवें वर्षों में ₹20000 प्रति वर्ष दी जाती है. तकनीकी कोर्स जैसे बीटेक बी प्रथम द्वितीय और तृतीय वर्ष में ₹12000 प्रति वर्ष और चौथे वर्ष में ₹20000 प्रति वर्ष की दर से छात्रवृत्ति राशि लाभार्थी विद्यार्थियों को मिलती है.
अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने वाले छात्र 12वीं पास होने चाहिए.
- इस योजना के तहत छात्रों ने कक्षा बारहवीं की परीक्षा में 80% से ज्यादा अंक प्राप्त किये हो.
- इसमें छात्रवृत्ति केवल पूर्णकालिक डिग्री कोर्स के छात्रों को दी जाएगी.
- छात्र एक्ट और अन्य संबंधित निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में नामांकन प्राप्त किया होना चाहिए.
- आवेदन करने वाले छात्र के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 4.5 लाख होना चाहिए.
- आवेदक की प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 50% अंक और 75% उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- चालू मोबाइल नंबर
- Income Certificate
- Caste Certificate
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- Passport Size Photo
किस प्रकार करें योजना में आवेदन
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने निकटतम बैंक शाखा में जाना होगा.
- वहां जाने के बाद आपको पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा.
- आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति को आवेदन फार्म के साथ अटैच करना होगा.
- इसके बाद आपको आवेदन फार्म और दस्तावेजों को इस बैंक शाखा में जाकर जमा करवाना होगा.
- फॉर्म जमा करवाने के बाद बैंक कर्मियों की तरफ से आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा.