Rajasthan Tarbandi Yojana 2024: खेतों की सुरक्षा के लिए उठाया गया बड़ा कदम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Tarbandi Yojana 2024: किसान हमारे देश का मजबूत आधार है. जिस देश का आधार मजबूत होगा वह पूर्ण रूप से विकास कर पाएगा. इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार की तरफ से प्रदेश के किसानों के लिए एक नई योजना चलाई गई है. आपको बता दे कि सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत खेतों की मेड़बंदी का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. हाल ही में राज्य सरकार ने किसानों को फसल नुकसान से बचाने के लिए बाड़बंदी योजना की शुरुआत की है.

आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए शुरू की गई योजना

इस योजना को क्रियान्वित करने के पीछे का उद्देश्य आवारा जानवरों से किसानों की फसल को होने वाले नुकसान से बचाना है. इस योजना के तहत किसानों को अपने खेत की तारबंदी के लिए 50% आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. हर साल राज्य में आवारा जानवरों से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने यह योजना चलाई है. आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बड़े व्यापारिक किसानों को इसका उतना असर नहीं होता, लेकिन छोटे और सीमांत किसानों को बहुत ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ता है.

खेतों की सुरक्षा के लिए उठाया गया बड़ा कदम

ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार ने खेतों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया है. इस योजना से किसानों की फसलों की सुरक्षा हो गई तथा उनकी वार्षिक आय में कमी नहीं होगी. यह योजना उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में भी मददगार होगी. अगर आपने इस योजना में आवेदन  किया है और आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे हम आपको इस बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं. 

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना

योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के सभी किसानों को प्रदान किया जाएगा.
  • तारबंदी सब्सिडी का लाभ लेने  के लिए किसान के पास कम से कम 1.5 हेक्टेयर कृषि भूमि एक ही स्थान पर होनी चाहिए.
  • अनुसूचित जनजाति के किसानों के पास न्यूनतम 0.5 हेक्टेयर भूमि एक ही स्थान पर होना अनिवार्य है.
  • यदि सामूहिक रूप से आवेदन किया जाता है, तो 10 किसानों के लिए कम से कम 5 हेक्टेयर कृषि भूमि होना अनिवार्य है.
  • इस योजना का लाभ सिर्फ वे किसान ले पाएंगे जिनके जन आधार कार्ड लघु एवं सीमांत किसान श्रेणी में रजिस्टर्ड हैं.
  • इस योजना में अधिकतम 6 एकड़ जमीन के लिए 400 मीटर तारबंदी पर 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी.

कैसे चेक करें अपने आवेदन का स्टेटस

  • अगर आपने इस योजना में आवेदन कर दिया है और अब आप अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपना सकते हैं.
  • आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ऊपर मेनू में दिए गए “किसान” मेनू पर क्लिक करना होगा.
  • अब यहां पर एक ड्रॉप डाउन लिस्ट खुलेगी, जिसमें “आवेदन की स्थिति जाने” का विकल्प दिखाई देगा.
  • आपको इस पर क्लिक करना होगा.
  • अब एक नया पेज ओपन होगा. जिसमें आवेदन स्थिति जांचने के लिए कुछ जानकारी की मांग की जाएगी.
  • अब पहले बॉक्स में “Agriculture Marketing” ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
  • अगले बॉक्स में “Agriculture Department” का चयन करना होगा.
  • फिर “राजस्थान तारबंदी योजना” का चयन करना होगा.
  • आवेदन के समय आपको SMS के माध्यम से एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिला था, वह नंबर आपको दर्ज करना होगा.
  • आखिर में “Submit” बटन पर क्लिक  करना होगा.
  • अब अगले पेज पर तारबंदी योजना में आपके आवेदन की संपूर्ण स्थिति नजर आ जाएगी.
  •  इस प्रकार आप आसानी से अपने आवेदन की पूरा स्थिति को चेक कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon