PM Kisan 19th Installment Date: केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई है. इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे किसान अपनी खेती अच्छी प्रकार से कर पाए. आर्थिक सहायता हासिल करके किसान अच्छा बीज खरीद सकते हैं और अपनी उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं. सरकार की इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को ₹6000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है.
हर चार महीनों में प्रदान किया जाता है योजना का पैसा
अब तक इस योजना के तहत 18 किस्त जारी हो चुकी है. सरकार की तरफ से 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई है. इस योजना का लाभ पूरे देश के किसानों को मिलता है. आपको बता दें कि योजना के तहत हर चार महीनो में योजना का पैसा जारी किया जाता है. योजना के तहत किसानों को तीन बार लाभ मिलता है. यानी कि किसानों को दो 2000 की समान किस्तों में योजना का पैसा वितरित किया जाता है. इस प्रकार यह योजना किसानों के लिए काफी कारगर योजना है जिससे उन्हें काफी मदद मिलती है.
कब तक आएगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त
अब अगर इस बारे में बात करें कि योजना की अगली किस्त कब तक जारी की जाएगी तो आपको बता दें की योजना के तहत अगली कि फरवरी 2025 तक जारी की जा सकती है. जैसा कि आप सब जानते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अक्टूबर महीने में 18वीं किस्त जारी की गई है. ऐसे में अगली किस्त फरवरी महीने में आ सकती है. इससे पहले किसान यह जांच ले कि उनकी ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिना ई केवाईसी के आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में जिस भी किसान ने अभी तक एक केवाईसी नहीं करवाई है वह तुरंत अपनी ही केवाईसी करवा ले.
साल 2019 में शुरू की गई थी योजना
सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. तब से लेकर अब तक लगातार योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. सभी किसान समय-समय पर PM Kisan पोर्टल पर जाकर अपनी भुगतान स्थिति और लाभार्थी सूची की जांच करते रहें, ताकि उन्हें सही समय पर किस्त की जानकारी मिल पाये. इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि फरवरी महीने में ही 19वीं किस्त जारी की जाएगी पर संभावना है कि यह किस्त फरवरी महीने में ही आएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार की तरफ से हर चार महीना में योजना की किस्त जारी की जाती है.
किसानों को सशक्त बनाना है योजना का लक्ष्य
ऐसे में अक्टूबर महीने के बाद अब फरवरी में ही चार महीने होंगे जिसमें आपको किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त देखने को मिल सकती है. यह योजना किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है. ऐसे में जो भी किसान इस योजना के लाभ से वंचित है वह तुरंत इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं.
पीएम किसान योजना लाभार्थी सूची
2 thoughts on “PM Kisan 19th Installment Date: इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 19वी क़िस्त”