Pradhanmantri Vidyalakshmi Yojana: गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई नई योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pradhanmantri Vidyalakshmi Yojana: वर्तमान समय में सबसे ज्यादा महत्व शिक्षा को दिया जाता है. शिक्षा ही जीवन का आधार है. अगर आप पढ़े लिखें हैं तो आसानी से अपने लिए कोई भी नौकरी ढूंढ सकते हैं. पर कई बार अपनी आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण कई बच्चे पढ़ नहीं पाते. स्कूल और कॉलेज की फीस उपलब्ध न होने पर इन बच्चों के मां-बाप इन्हें अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने में कामयाब नहीं हो पाते. हालांकि सरकार की तरफ से इसके लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है.

गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई नई योजना

ऐसे में गरीब परिवारों के बच्चे जो पढ़ना चाहते हैं उनके लिए सरकार एक और योजना लेकर आई है. हम जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना है. इस योजना को शुरू करने के पीछे लक्ष्य यही है कि देश का हर बच्चा शिक्षा प्राप्त कर सके. आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे. इसी लक्ष्य के साथ सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है.

योजना के तहत ले सकते हैं लोन 

इस योजना के तहत आपको 50000 से लेकर 6.30 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है. लोन को चुकाने के लिए आपको 5 साल का वक्त दिया जाता है. लोन लेने के लिए ब्याज की दर भी काफी कम है. ब्याज दर प्रति वर्ष 10.5% से 12.75%रहती है. इस योजना के तहत 38 बैंक रजिस्टर्ड हैजिनके द्वारा विद्यार्थियों को लोन उपलब्ध करवाया जाता है. यह योजना केंद्र सरकार के 10 विभागों द्वारा समर्थित है.

योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता 

  • प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का मूल नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक ने 10वीं और 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक हासिल किए होने चाहिए.
  • उम्मीदवार ने  उच्च शिक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में दाखिला लिया हो.
  • उम्मीदवार कर्ज चुकाने में सक्षम होना चाहिए.
प्रधानमंत्री फ्री कोचिंग योजना

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आवेदन फार्म
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड या पासपोर्ट)
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पते का प्रमाण
  • शैक्षिक प्रमाणपत्र (10वीं और 12वीं की मार्कशीट)

किस प्रकार करें मुख्यमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना में आवेदन 

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट (www.vidyalakshmi.co.in) पर जाएं और “Register” पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होंगी और फॉर्म सबमिट करना होगा.
  • अब आपको आपके ईमेल परएक लिंक भेजा जाएगा.
  • इस लिंक  से आपको अकाउंट Active करना होगा.
  • Activeहोने के बाद ईमेल और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लोगों करना होगा.
  • इसके बाद आपको निर्देशों का पालन करना है और फॉर्म भरना होगा.
  • फॉर्म को सही से भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे.
  • अब आपको वह बैंक सेलेक्ट करना होगा जिसके माध्यम से आप लोन लेना चाहते हैं. 
  •  इस प्रकार आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

लोन लेकर उठाये योजना का लाभ 

जो विद्यार्थी अपनी आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण आगे नहीं पढ़ पाए अब उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे विद्यार्थियों के लिए सरकारी योजना लेकर आई है जिसके माध्यम से उन्हें  आसानी से लोन मिल जाएगा और वह अपनी शिक्षा को जारी रख सकते हैं. हमने यहां पर आपको इस योजना से संबंधित सारी जानकारी प्रदान की है जिसके माध्यम से आप आसानी से योजना में आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7 thoughts on “Pradhanmantri Vidyalakshmi Yojana: गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई नई योजना”

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon