Pradhanmantri Mudra Loan Yojana: कई लोगों का सपना होता है कि वह अपना खुद का व्यापार शुरू करें. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं होता और वह चाहते हैं कि वह अपना स्वयं का बिजनेस करें. पर ऐसे लोगों के सामने एक बड़ी समस्या राशि की होती है. जिन लोगों के पास अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं होती वह अपना यह सपना सच नहीं कर पाते. पर अब आप आपका यह सपना जरूर पूरा कर सकते हैं. इसके लिए सरकार आपकी मदद कर रही है.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उठा सकते हैं लाभ
आपको बता दें कि केंद्र सरकार आपके लिए एक योजना लेकर आई है जिसके तहत आप सरकार की मदद लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. सरकार की इस योजना के तहत आपको अपने व्यापार को शुरू करने के लिए लोन प्रदान किया जाता है. इस लोन का लाभ लेकर आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं. हम सरकार की जी योजना के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना है.
ले सकते हैं अधिकतम 20 लाख तक का लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत माइक्रो यूनिट्स डिवेलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन स्कीम भारत सरकार की एक पहल है जो व्यक्तियों, SME और MSME को लोन उपलब्ध करवाती है. MUDRA के तहत 3 लोन योजनाएं ऑफर की जाती हैं जिनमें शिशु, किशोर और तरुण शामिल है. मुद्रा लोन योजना के तहत अधिकतम 20 लाख रु. तक की लोन राशि मुहैया करवाई जाती है. मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक को बैंकों या लोन संस्थानों को कोई सिक्योरिटी जमा कराने की आवश्यकता नहीं होती है. इस लोन का पेमेंट पीरियड 5 साल तक होता है यानी की लोन को चुकाने के लिए आपको 5 साल तक का वक्त मिल जाता है.
मुद्रा लोन योजना के तहत कौन-कौन ले सकता है लोन
- व्यक्ति, गैर- नौकरीपेशा पेशेवर और स्टार्टअप
- MSME
- दुकानदार, रेहड़ी-पटरी वाले, खुदरा विक्रेता, व्यापारी, छोटे निर्माता और कारीगर
- सोल प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी), और अन्य व्यावसायिक संस्थाएं.
प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना
मुद्रा लोन योजना के विभिन्न लाभ
- यह कौलैटरल- फ्री लोन है. इसको लेने के लिए बैंकों/एनबीएफसी को कोई कोलैटरल या सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नहीं है.
- ज़ीरो या नॉमिनल प्रोसेसिंग फीस और कम इंटरेस्ट रेट मिलता है.
- महिला उद्यमियों के लिए ब्याज दरों में छूट मिलती है.
- भारत सरकार से क्रेडिट गारंटी योजनाओं के तहत कवर किए गए लोन आते है.
- यह टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के रूप में उपयोग किया जा सकता है.
- सभी नॉन- फार्म एंटरप्राइज़ेज, यानी स्मॉल या माइक्रो फर्म मुद्रा लोन ले सकते हैं.
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक वर्ग के लोग स्पेशल ब्याज दरों पर मुद्रा लोन ले सकते है.
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- आवेदक और सह-आवेदकों के KYC दस्तावेज पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, यूटिलिटी बिल (पानी / बिजली बिल)
- यदि आवेदक किसी स्पेशल कैटेगरी से यानी एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक हैं, तो इसका प्रमाण (यदि लागू हो)
- पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
- बिज़नेस का पता और कितने साल से चल रहा है, इसका प्रमाण, यदि लागू हो
- बैंक या एनबीएफसी की तरफ से अन्य कोई ज़रूरी दस्तावेज
इस प्रकार करें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आवेदन
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद इसके होमपेज पर आपको मुद्रा लोन योजना के प्रकार शिशु , किशोर , तरुण दिखेंगे.
- इनमें से आपको अपना लोन का प्रकार का चयन करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ से आपको आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा.
- अब इस आवेदन फार्म में सारी जानकारी भरनी होगी.
- इसके बाद आवेदन फार्म के साथ सभी संबंधी दस्तावेज लगाने होंगे.
- इसके बाद अपने आवेदन फार्म को अपने नजदीकी बैंक में जाकर जमा करवाना होगा.
- इसके बाद बैंक के अधिकारी आपके आवेदन पत्र को सत्यापित करेंगे तथा इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा.
- इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते है।