Poshan aahar Anudan Yojana: केंद्र व राज्य सरकार समय-समय पर आम जनता के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं पेश करती रहती है. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का एक ही लक्ष्य है कि गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर एक वर्ग के नागरिकों को हर संभव लाभ मिल पाए. आज हम सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बात कर रहे हैं जिसे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरू किया गया है. सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम पोषण आहार अनुदान योजना है.
मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू की पोषण आहार अनुदान योजना
पोषण आहार अनुदान योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से की गई है. इस स्कीम के माध्यम से राज्य के गरीब परिवार के लोगों को पोषण के लिए ₹1500 की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी ताकि गरीब परिवार के लोगों का भी पेट भर पाये. यदि आप भी मध्य प्रदेश के निवासी हैं और गरीब परिवार से संबंधित है तो आप सरकार की पोषणआहारअनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं.
हम आपको यहां पर योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्रदान कर रहे हैं जैसे योजना में कौन आवेदन कर सकता है, आवेदन किस प्रकार किया जा सकता है आवेदन के लिए जरूरी कागजात क्या होंगे इत्यादि. ऐसे में पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक बन रहे.
योजना के तहत मिलने वाले विभिन्न लाभ
- इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी समुदाय को आर्थिक सहायता दी जाएगी.
- इस योजना के अंतर्गत पिछड़ी जनजाति की महिलाओं को ₹1500 महीना पोषण आहार के लिए दिया जाता है.
- योजना की राशि महिलाओं के बैंक अकाउंट में सीधा ट्रांसफर की जाती है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए.
- इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिला आवेदन करने के लिए योग्य होगी.
- इस योजना के जरिये बैगा, भार्या और सहरिया जनजातियों की महिलाओं को लाभ दिया जाएगा.
- आवेदन करने वाली व्यक्ति के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार में कोई भी व्यक्ति करदाता नहीं होना चाहिए.
- आवेदक के पास खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है.
- इस योजना के तहत पिछड़ी जनजाति की महिला को मुखिया के तौर पर आवेदन लिया जाएगा.
योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- आवासीय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
किस प्रकार करें पोषण आहार अनुदान योजना में आवेदन
- पोषण आहार अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आने के बाद आपको योजनाओं के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जहां आपको आहार अनुदान योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा.
- आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आप आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- अंत में फाइनल सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा