PMEGP Loan Yojana: खुद का स्टार्टअप करने के लिए लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PMEGP Loan Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका नाम प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) है.यह एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम है जिसे एमएसएमई मंत्रालय की तरफ से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर उत्पन्न करने के लिए शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में मिलेगा. इस योजना के तहत बेरोज़गार युवाओं को उनका अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए 20 लाख रु. से 50 लाख तक का लोन उपलब्ध करवाया जाता है.

खुद का स्टार्टअप शुरू करने के लिए ले सकते हैं लोन का लाभ

ऐसे में अगर आप भी खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं मगर इसके लिए आपके पास पूंजी नहीं है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. आप जो व्यवसाय शुरू करने वाले हैं उसकी लागत का 5% से 10% तक आपको देना होता है तथा 15% से 35% तक सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है और बाकी की राशि बैंक की तरफ से टर्म लोन के रूप में दी जाती है. इस पूरे कार्यक्रम को PMEGP लोन भी कहते हैं. आपको बता दे कि सर्विस यूनिट के लिए प्रोजेक्ट कॉस्ट 20 लाख रुपये और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 50 लाख रु. तक है.

किसान कर्ज माफ़ी योजना

दो योजनाओं को मिलाकर तैयार किया गया है यह कार्यक्रम

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना को दो योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) और ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (REGP), को मिलाकर तैयार किया गया है. इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के उन बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जाते हैं जिन्हें नौकरी के लिए शहरों में जाना पड़ता है. इसक़े तहत कारीगरों की कमाने की क्षमता बढ़ाने, ग्रामीण और शहरी रोज़गार की वृद्धि दर बढ़ाने पर ध्यान दिया जाता है. पीएमईजीपी योजना के तहत दी जाने वाली ब्याज दर और सब्सिडी हर बैंक/ लोन संस्थान में अलग-अलग देखने को मिल सकती है.

विभिन्न बैंक ऑफर करते हैं लोन 

यह आवेदक की प्रोफाइल, क्रेडिट योग्यता, भुगतान क्षमता, बिज़नेस कितने सालों से चल रहा है और कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट पर बेस होती है. PMEGP के तहत एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा, बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंक और साथ ही अन्य निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/ लोन संस्थान लोन ऑफर करते हैं. यदि आवेदक 10 लाख रु. तक की लागत वाली सर्विस यूनिट और 25 लाख रु. तक की लागत वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए लोन लेना चाहता है, तो आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और वह कम से कम 8 वीं कक्षा पास हो.

पीएमईजीपी योजना के तहत होने वाले प्रोजेक्ट

  • एग्रो बेस्ड फूड प्रोसेसिंग
  • सीमेंट और संबद्ध प्रोडक्ट
  • केमिकल/ पॉलिमर&मिनरल्स
  • कोल्ड स्टोरेज एंड कोल्ड चेन सॉल्यूशन
  • डेयरी और दूध प्रोडक्ट
  • इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज
  • फूड प्रोसोसिंग इंडस्ट्री
  • फॉरेस्ट इंडस्ट्री
  • हॉर्टीकल्चर- ऑर्गेनिक फार्मिंग
  • कागज और उससे जुड़े प्रोडक्ट
  • प्लास्टिक और संबंधित सर्विस
  • सर्विस सेक्टर इंडस्ट्री
  • स्मॉल बिज़नेस मॉडल
  • कपड़ा और परिधान
  • कचरा प्रबंधन

लोन के लिए जरूरी कागजात 

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पूर्ण रूप से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • आवेदक का पहचान और पते का प्रमाण
  • आवेदक का पैन कार्ड, आधार कार्ड और आठवीं पास का प्रमाण पत्र
  • अगर ज़रूरी हो तो स्पेशल कैटेगरी का सर्टिफिकेट
  • उद्यमी विकास कार्यक्रम (EDP) ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट
  • एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक / पूर्व- सैनिक / पीएचसी के लिए सर्टिफिकेट
  • एकेडमिक और टेक्निकल कोर्स का सर्टिफिकेट, यदि कोई हो
  • बैंक या लोन संस्थान की तरफ से मांगे गए  अन्य  जरूरी दस्तावेज
सरकार फ्री मोबाइल योजना फॉर्म

कैसे करें आवेदन

यह लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. हम यहां पर आपको दोनों प्रक्रिया अच्छे से समझ रहे हैं आप इन चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन मोड में कैसे करें आवेदन

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले PMEGP (खादी और ग्रामोद्योग आयोग की वेबसाइट) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद ऑनलाइन PMEGP एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा और सभी ज़रूरी जानकारी भरनी होगी.
  • सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद, जानकारी सेव करने के लिए ‘Save Applicant Data’ पर क्लिक करना होगा.
  • अपने डेटा को सेव करने के बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
  • अब एप्लीकेशन जमा करनी होगी.
  • इसके जमा हो जाने के बाद, आवेदक का आईडी नंबर और पासवर्ड उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.

इस प्रकार करें ऑफलाइन आवेदन

  1. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपना आवेदन फार्म भरना होगा.
  2. सारी जानकारी दर्ज करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को ड्राफ्ट के रूप में सेव करना होगा.
  3. अब आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकालना होगा.
  4. यह प्रिंटआउट आपकों पास के बैंक में जाकर जमा करवाना होगा.
  5. अब बैंक की सभी फॉर्मेलिटी को पूरा करना होगा.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “PMEGP Loan Yojana: खुद का स्टार्टअप करने के लिए लोन”

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon