Rojgar Loan Yojana: अगर आप एक पढ़े-लिखे युवा है मगर आपको रोजगार नहीं मिल रहा. ऐसे में अगर आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं मगर इसके लिए आपके पास पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं है तो परेशान ना हो. आज हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जिसके जरिए आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से पढ़े लिखे युवाओं के लिए एक योजना शुरू की गई है जिसका नाम रोजगार लोन योजना है. इस योजना के तहत आप लोन ले सकते हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे.
केंद्र सरकार की तरफ से दिया जा रहा लोन
हमारे देश में केंद्र सरकार की तरफ से दस लाख शिक्षित बेरोज़गार युवाओं और महिलाओं को स्थायी स्वरोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए साल 1993 में प्रधान मंत्री रोजगार योजना (PMRY) की शुरुआत की गई थी. यह योजना व्यापार, और सर्विस सेक्टर में अपना व्यापार शुरू करने के लिए लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाती है.
PMRY का लक्ष्य 2 साल 6 महीने में सेवा और व्यापार क्षेत्र में 7 लाख छोटे व्यवसायों की स्थापना करना होगा. छोटे उद्योग (SSI) का उद्देश्य स्थानीय संसाधनों का उपयोग करना, उत्पादन के लिए तकनीक का इस्तेमाल करना होता है. ये इंडस्ट्री और स्थानीय बाज़ार से प्रॉफिट कमाते हैं. इस योजना के तहत बेरोज़गार युवाओं को अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन मुहैया करवाया जाता है.
रोजगार लोन योजना के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना मे सिर्फ बेरोजगार व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है.
- आवेदन की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक कम से कम 8वीं पास होना चाहिए.
- आवेदक कम से कम 3 सालों तक किसी विशिष्ट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से ज्यादा नही होनी चाहिए.
- आवेदक के पास साफ भुगतान रिकॉर्ड होना चाहिए और किसी वित्तीय संस्थान का डिफ़ोल्टर नही होना चाहिए.
रोजगार लोन योजना में मिलने वाले विभिन्न लाभ
- PMRY केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली योजना है.
- अपने व्यवसाय कों सही तरीके से शुरू करने कों सुनिश्चित करने के लिए 15-20 दिनों के लिए लाभार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है.
- इस योजना का मुख्य निकाय लघु , ग्रामीण और कृषि उद्योग मंत्रालय के तहत विकास आयुक्त है.
- आयुक्त/ निदेशक उद्योग देश के चार महानगरों को छोड़कर राज्य स्तर पर इस योजना को लागू करते हैं.
- हर तिमाही, राज्य स्तरीय PMRY समिति,योजना की प्रगति की जांच होती है.
- इस योजना की कार्यान्वयन एजेंसियां देश के महानगरीय शहर हैं.
- छोटे चाय बागानों, मछली पालन, मुर्गी पालन, सूअर पालन और बागवानी के क्षेत्रों को बढ़ाना इस योजना का लक्ष्य है.
- लाभार्थी के व्यवसाय कों शुरू करने के लिए आसान समान मासिक किस्तें (EMI) की व्यवसथा है.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
- ड्राइविंग लाइसेंस
- EDP ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
- प्रस्तावित प्रोजेक्ट प्रोफाइल की एक कॉपी
- अनुभव, योग्यता, तथा अन्य सर्टिफिकेट
- जन्मतिथी का प्रमाण (SSC सर्टिफिकेट या स्कूल TC )
- 3 साल के आवास का प्रमाण, राशन कार्ड या अन्य
- MRO (मंडल रेवेन्यु ऑफिसर) की तरफ से जारी इनकम सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
रोजगार लोन योजना के लिए कैसे करें आवेदन
- योजना में आवेदन करने की लिए सबसे पहले PMRY की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसमें सही जानकारी दर्ज करनी होंगी.
- अब फॉर्म को उस बैंक में जमा करना होगा जो PMRY (प्रधानमंत्री रोजगार योजना) के तहत लिस्टेड है.
- बैंक द्वारा आपके फॉर्म में भरी गयी जानकारी को जांचा जाएगा.
- सब कुछ सही होने पर संबंधित बैंक आपसे संपर्क करेगा.
- इस प्रकार से आप रोजगार लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते है।