PM Van Dhan Yojana: लगातार कम हो रही पेड़ों की संख्या से पूरी दुनिया का वातावरण प्रभावित हो रहा है. पेड़ कटने से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है जिसका नुकसान इंसान कों ही भुगतना होगा. ऐसे में वातावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए हरियाली और पेड़ पौधे बहुत जरूरी है. इसी को देखते हुए भारत सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गई है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री वन धन योजना है. यह योजना आदिवासी वर्ग के लिए शुरू की गई है.
केंद्र सरकार ने शुरू की वन धन योजना
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के शुभ मौके पर प्रधानमंत्री वन धन योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के जरिये आदिवासी समाज का विकास होगा एवं उनकी आय में वृद्धि होंगी. अगर आपको इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो परेशान ना हो हम यहां पर आपको योजना से संबंधित सारी जानकारी जैसे योजना में आवेदन कैसे करना है, योजना के लिए पात्रता क्या होगी, दस्तावेज कौन से चाहिए इत्यादि प्रदान कर रहे हैं. ऐसे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद आप आसानी से योजना में आवेदन कर सकते हैं.
आदिवासियों को दी जाएगी आर्थिक सहायता
इस योजना कों भारत सरकार द्वारा 14 अप्रैल को शुरू किया गया है. सरकार की ओर से PM Van Dhan Yojana योजना के जरिये आदिवासियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी एवं उनका विकास किया जाएगा. हमारे देश में जो वन है उनकी उगाई के लिए आदिवासियों को उत्पादों की जरूरत होती है. आदिवासियों के अशिक्षित एवं विकसित न होने के कारण उन्हें उत्पाद उचित मूल्य पर नहीं मिल पाते जिससे कि उन्हें बहुत आर्थिक हानि होती है. योजना क़े पीछे मुख्य लक्ष्य यह है कि सरकार द्वारा आदिवासियों को उचित मूल्य पर उत्पाद मिल सके ताकि वे अच्छी प्रकार से वनो का उत्पादन कर पाये.
मुख्यमंत्री वन मित्र योजना फॉर्म
योजना के तहत विभिन्न लक्ष्य
- योजना के अंतर्गत इन लोगों को इमली, महुआ भंडारण, कलौंजी की साफ सफाई, पैकेजिंग की ट्रेनिंग के अलावा इन उत्पादों से संबंधित सारी जानकारी और मार्केंटिंग के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा सिखाया जाएगा.
- प्रधानमंत्री वन धन योजना द्वारा जनजातीय वर्ग के युवाओं की कार्य कुशलता को बेहतरीन किया जाएगा.
- हर केंद्र 10 जनजातीय स्वयं सहायता का निर्माण करेगा तथा हर समूह में करीब 30 जनजातीय संग्रहकर्ता शामिल रहेंगे.
प्रधानमंत्री वन धन योजना के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक भारत राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदन गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता होना चाहिए.
- आवेदक आदिवासी वर्ग से संबंधित होना चाहिए.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
जल्द शुरू होंगे योजना के तहत आवेदन
जो लोग इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अभी थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी सरकार की तरफ से योजना का ऐलान किया गया है पर इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी सभी उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे.
- अन्य सरकारी योजनाएं देखें : सरकारी योजना