PM Free Awas Yojana 2024: हर कोई चाहता है कि उसके पास उसका अपना खुद का घर हो. अपने सपनों का घर बनाने के लिए हर कोई कठोर मेहनत करता है, पर गरीब परिवारों के लिए अपना खुद का घर बनाना बहुत बड़ी समस्या होता है. ऐसे में वह झुग्गी झोपड़ियों में ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं. पर अब सरकार गरीब वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए एक योजना लेकर आई है. सरकार की इस योजना के तहत गरीब लोगों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. इस योजना के पीछे का मुख्य लक्ष्य यही है कि गरीब परिवारों कों अपना पक्का घर मिल पाए.
पक्का घर बनाने के लिए दी जाती है आर्थिक मदद
केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना 2024 को शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर गरीब वर्ग के लोगों को पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं जिनके पास पक्का घर बनाने के लिए पैसे नहीं है. ऐसे में सरकार इन परिवारों की मदद कर रही है और उनके सपनों का घर बनाने में उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. सरकार की इस योजना का लाभ लेकर हर गरीब परिवार अपना घर बना पाएगा.
सीधे अकाउंट में भेजा जाता है योजना का पैसा
सरकार द्वारा चलाई जा रही इस प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना 2024 के अंतर्गत शहरी क्षेत्र या फिर ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को 120000 रुपए या फिर 2,50,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है. अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार सब्सिडी की राशि अलग-अलग हो सकती है. आपकी सब्सिडी की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में बैंक ट्रांसफर सिस्टम (DBT) के जरिये भेज दी जाती है.
योजना के तहत मिलने वाले लाभ
- प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना 2024 के अंतर्गत बहुत ही कम Interest Rate पर 20 सालों के लिए आपको Loan मिलता है.
- लोन पर आपको सिर्फ 6.50% का ब्याज देना होगा.
- विशिष्ट समूह के लोग जैसे दिव्यांगजन या वरिष्ठ नागरिक को बहुत कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है.
- मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले पात्र नागरिकों को ₹120000 तक की मदद दी जाती है. वहीं पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को 130000 रुपए तक की आर्थिक सहायता मिलती है.
- इस योजना के अंतर्गत यदि आप अपने घर में शौचालय बनवाते हैं तो ₹12000 तक की अतिरिक्त सहायता दी जाती है.
- योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि सीधे ही आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जाती है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास पहले से ही पक्का घर नहीं होना चाहिए.
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की सालाना आय ₹3,00,000 से लेकर 6 लाख रुपए के बीच में होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम राशन कार्ड पर बीपीएल लिस्ट में शामिल होना चाहिए.
- आवेदक के पास अपना वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए.
योजना क़े लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- फोटो
- लाभार्थी का जॉब कार्ड
- बैंक पासबुक
- स्वच्छ भारत मिशन पंजीकरण संख्या
- मोबाइल नंबर
किस प्रकार करें योजना में आवेदन
- प्रधानमंत्री फ्री आवास योजना 2024 में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा.
- अब आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा.
- होम पेज पर आपको मेनू बार में तीन डॉट दिखेंगीं जिस पर Click करना होगा.
- अब आपके सामने कुछ Options आएंगे जहां पर आपको Awaassoft के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया Page खुलेगा जहां आपको AWAAS के ऑप्शन को Click करना होगा.
- अब आपके सामने Screen पर एक Beneficiary Registration Form खुलेगा.
- यहां पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल, बेनेफिशरी बैंक डिटेल, बेनेफिशरी कन्वर्जेंस डिटेल दर्ज करनी होगी.
- आखिरी कॉलम में जो भी डिटेल है वह कंसर्न ऑफिस में भरी जाएगी.
- इस तरह आप आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
1 thought on “PM Free Awas Yojana 2024: घर बनाने के लिए मिलेगी 2,50,000 रुपए तक की सब्सिडी”