PM Subhadra Yojana: उड़ीसा राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है. इलेक्शन से पहले वहां पर एक योजना की घोषणा की गई थी. ऐसे में उड़ीसा में एक नई योजना शुरू की गई है. हम जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सुभद्रा योजना है. विशेष तौर पर यह योजना महिलाओं के लिए शुरू की जाएगी. ऐ
से में अगर आप भी उड़ीसा राज्य की निवासी हैं और इस योजना के तहत आवेदन करना चाहती हैं तो हमारी यह खबर जरूर देखें. हम आपकों यहां पर पूरी जानकारी दे रहे हैं कि आप किस प्रकार योजना में आवेदन कर सकते हैं तथा इस योजना के तहत आपको क्या-क्या लाभ दिए जाएंगे, इसके लिए पात्रता क्या रहने वाली है इत्यादि.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना योजना का लक्ष्य
ओडिसा सरकार की तरफ से सुभद्रा योजना क़े तहत महिला को 50 हजार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ ओडिसा की हर महिला को दिया जाएगा. ओडिसा सरकार बहुत जल्द ही इस योजना को क्रियान्वित कर सकती है. इस योजना क़े बारे में भारतीय जनता पार्टी बहुत पहले ही ऐलान कर चुकी है. इस योजना के तहत यही लक्ष्य रखा गया है कि ओडिसा की हर एक महिला को आत्मनिर्भर बन सके. राज्य की कोई भी महिला किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर ना हो इसके लिए सरकार इस योजना को शुरू करना चाहती है.
कैश वाउचर के रूप में मिलेगी आर्थिक सहायता
ओडिसा सरकार की ओर से शुरू की जाने वाली इस योजना के तहत महिलाओं को यह राशि कैश वाउचर के रूप में उपलब्ध करवाई जाएगी. ओडिसा सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले कैश वाउचर को महिलाएं 2 साल के अंदर कभी भी कैश करवा सकती हैं. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे वह अपनी व्यक्तिगत ज़रूरतें पूरी कर पाएंगी और आत्मनिर्भर बन पाएंगी . इस योजना के शुरू होने के बाद महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो पाएगा.
प्रधानमंत्री जनधन योजना फॉर्म
सुभद्रा योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता
- इस योजना के लिए केवल महिलाएं ही पात्र रहेंगी.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिलाएं उड़ीसा राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाली महिला की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
- उड़ीसा राज्य की इस योजना का लाभ केवल विवाहित महिलाओं को दिया जाएगा.
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
- आवेदन करने के लिए महिला के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए.
योजना में आवेदन करने के लिए अहम दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- कास्ट सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
- बीपीएल राशन कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट
- ई मेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि.
किस प्रकार करें योजना के लिए आवेदन
अगर आप अभी उड़ीसा राज्य की महिला है और इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि फिलहाल इस योजना के लिए आपको थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी. अभी इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. वर्तमान में सिर्फ योजना के लिए घोषणा की गई है पर जल्दी योजना के लिए आवेदन शुरू होंगे. जैसे ही आवेदन शुरू होंगे आप सब आवेदन करने के योग्य होंगी.