PM Jandhan Yojana 2024: हमारे देश में आम जनता के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई गई है. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का एक ही लक्ष्य है कि आम जनता को विभिन्न तरह के लाभ प्रदान किया जा सके. इसी के चलते हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से साल 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना चलाई गई थी.
साल 2014 में हुई थी योजना की शुरुआत
इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2014 को हुई है. यह योजना भारत सरकार की सफल योजनाओं में शामिल है जिससे भारत देश के लाखों लोगों को लाभ मिला है. पीएम जन धन योजना का मुख्य उद्देश्य सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की सुविधा को उपलब्ध करवाना तय किया गया था. पीएम जन धन योजना के तहत भारत के लाखों करोड़ों नागरिकों के पास बैंकिंग की सुविधा पहुंची है. वर्तमान में प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ काफी लोगों तक पहुंच रहा है.
योजना के तहत मिलते हैं विभिन्न प्रकार के लाभ
पीएम जन धन योजना के तहत योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को फ्री में बैंकिंग की सुविधा मिलती है. इस योजना के तहत आपको बैंक खाता खुलवाने पर 10 हजार रुपए की राशि भी दी जाती है. जिन खाता धारक का बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक होता है उन्हें बैंक खाता खुलने के 6 महीने के बाद 5 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा और रुपे क्रेडिट कार्ड दिया जाता है. इसके अतिरिक्त रुपे किसान कार्ड के अंतर्गत 1 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा भी दी जाती है.
शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोगों को मिलता है लाभ
पीएम जन धन योजना 2024 का लाभ देश के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों को मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत अगर कोई नागरिक अपना खाता खुलवा लेता है उसके बाद किसी कारण से उस नागरिक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी के परिवार को 30 हजार रुपए की बीमा कवर राशि दी जाती है. इस योजना के तहत गरीब लोग बड़ी ही आसानी से अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं. अगर कोई भी नागरिक इस योजना के तहत अपना बैंक खाता ओपन करवाता है तो उसे वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है.
पीएम सुभद्रा योजना ऑनलाइन फॉर्म
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- नया जनधन खाता खोलने के लिए आवेदक को भारत देश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
- पीएम जनधन खाता खोलने के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 65 वर्ष तक होनी चाहिए.
- 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए जॉइंट जनधन खाता खोलने का भी आप्शन दिया जाता है.
- कोई भी व्यक्ति अपना जनधन खाता जीरो बैलेंस के साथ खोल सकता है.
- पीएम जन धन योजना का लाभ केंद्रीय या राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारी को नहीं मिलेगा.
- टैक्स जमा करने वाले व्यक्ति भी इस योजना का लाभ लेने के योग्य नहीं है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- आवेदन का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे खोले जन धन योजना के तहत अपना खाता
- प्रधानमंत्री जन धन योजना 2024 के तहत खाता खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर के जनधन खाता खोलने के लिए एक आवेदन फॉर्म लेना होगा.
- इसके बाद इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा.
- अब सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा.
- अब इस आवेदन फार्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा कर देना होगा.
- इसके बाद आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी.
- सब कुछ सही पाए जाने पर बैंक में आपका खाता खोल दिया जाएगा.