PM Garib Kalyan Anna Yojana: गरीब वर्ग के उत्थान के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर नई-नई योजनाएं चलाई जाती है. गरीब परिवारों का जीवन स्तर सुधर सके तथा उनके उत्थान हो सके इसके लिए सरकार समय-समय पर उनके लिए नई-नई योजनाएं क्रियान्वित कर रही है. इन योजनाओं के तहत गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता व अन्य कई प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाता है. आज भी हम केंद्र सरकार की एक ऐसे ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं. आज हम जिस योजना के बारे में आपको बता रहे हैं उसका नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना है.
साल 2029 तक बढ़ाया गया योजना का लाभ
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है इस योजना के द्वारा लाभार्थियों को5 किलो राशन दिया जाता है. इस योजना की समय अवधि को अब 2029 तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में इस योजना का लाभ अब भविष्य में भी मिलता रहेगा. इस योजना के तहत पूरे भारत के बेरोजगार श्रमिक अपना आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं. आवेदक इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑफलाइन माध्यम से अपना आवेदन सकते हैं.
फ्री बस पास बनाये अपने फ़ोन से
प्रधानमंत्री ने की थी योजना की शुरुआत
इस योजना की शुरुआत साल 2020 में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई थी. उस वक्त कोरोना महामारी फैली हुई थी. ऐसे में लोगों को लाभ लेने देने के लिए सरकार की तरफ से इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलो अनाज उपलब्ध करवाया जाता था. इस योजना के तहत 80 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थी लाभ प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे में गरीब परिवारों के लिए सरकार का यह कदम तारीफ क़े काबिल है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) का नोडल मंत्रालय वित्त मंत्रालय है. यह योजना दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम है.
कौन है योजना के लिए पात्र
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए ऐसी लाभार्थी महिलाएं योग्य होगी जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है.
- यदि आपको स्वास्थ्य लाइलाज बीमारी है, तो आप इस योजना के लिए पात्र है.
- विकलांग व्यक्ति भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए पात्र होते है.
- यदि आपको उम्र 60 साल से ज्यादा है, तो भी आप इस योजना के लिए पात्र होंगे.
- इस योजना क़े तहत हर महीने, पात्र गरीब परिवारों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न का आवंटन प्राप्त होगा, जो उनकी पोषण सुरक्षा और कल्याण में योगदान देगा.
योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
कैसे करें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में आवेदन
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने लिए कोई ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है. आप सीधे अपने राशन कार्ड के साथ राशन दुकान पर जा सकते हैं और सरकार द्वारा दिए जाने वाले सब्सिडी वाले अनाज का लाभ प्राप्त कर सकते है. अगर आप खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लिस्टेड हैं या अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी हैं, तो आप आसानी से सरकारी दुकानों से अनाज प्राप्त कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
हरियाणा फ्री ग्रामीण आवास योजना