PM Free Solar Chulha Yojana: हमारे देश में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं शुरू की जा रही है. केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की तरफ से सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. इन योजनाओं को संचालित करने के पीछे एक ही लक्ष्य है कि आम जनता को सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. इसी क्रम में सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री फ्री सोलर चूल्हा योजना की शुरुआत की गई है. आइये इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं.
सरकार ने दिया महिलाओं को बड़ा तोहफा
यह योजना महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात से कम नहीं है. इस योजना के तहत लाभार्थी के घर की छत पर सोलर पैनल/प्लेट स्थापित किया जाएगा. यह सोलर पैनल चूल्हे से कनेक्ट होगा जिससे महिलाएं खाना सोलर चूल्हे पर बना पाएगी. सरकार की तरफ से इसके लिए बैटरी भी उपलब्ध करवाई जाएगी. ऐसे में महिलाओं के लिए यह एक बड़ा तोहफा है. इस योजना के तहत अब महिलाएं गैस सिलेंडर के अपेक्षा सोलर ऊर्जा से चलने वाले चूल्हे का इस्तेमाल कर पाएंगे.
रात में भी कर पाएंगे सोलर सिस्टम का इस्तेमाल
अगर मार्केट में इन सोलर सिस्टम के बारे में बात करें तो इनकी कीमत 15000 से 20000 के आसपास होती है. पर सरकार की तरफ से महिलाओं को यह मुफ्त में उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस योजना के तहत आपके घर पर सोलर बैटरी या पैनल लगेगा जिसकी सहायता से आप आसानी से खाना बना पाएंगी. इसके अंतर्गत आपको एक बैटरी भी मिलती है जिसकी सहायता से यदि मौसम खराब हो जाता है तो भी आप बैटरी की मदद से खाना बना पाएंगी. क्योंकि यह बैटरी चार्ज रहेगी जिसका इस्तेमाल आप रात के समय में या मौसम खराब होने के वक्त कर सकती हैं.
प्रधानमंत्री फ्री डिश टीवी योजना
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदन करने वाली महिला भारत की मूल निवासी होनी चाहिए.
- आवेदक के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- एक परिवार से एक ही व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है.
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी.
प्रधानमंत्री सोलर चूल्हा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- चालू मोबाइल नंबर
- बिजली बिल की फोटोकॉपी
प्रधानमंत्री फ्री गैस सिलेंडर योजना
किस प्रकार करें प्रधानमंत्री सोलर चूल्हा योजना में आवेदन
- प्रधानमंत्री फ्री सोलर चूल्हा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर आपको “Indian Oil For You” के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.
- अब “Indian Oil For Business” को सेलेक्ट करना होगा.
- अब “इंडियन सोलर कुकिंग सिस्टम” के ऑप्शन को चयनित करना होगा.
- इस प्रकार आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से दर्ज करना होगा.
- अब आपको मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
- अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार फ्री सोलर चूल्हा योजना में आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.