PM Fasal Bima Yojana 2024: हमारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है. यहां की आधे से ज्यादा जनसंख्या खेती पर निर्भर है. ऐसे में किसान हमारे देश का आधार है. किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार भी समय-समय पर नई नई योजनाएं लागू करती रहती है. इन योजनाओं के पीछे सरकार का यही लक्ष्य होता है कि किसानों को उत्पादन बढ़ाने में सहायता की जाए तथा उनकी आमदनी को बढ़ाया जाए. बारिश की वजह से कई बार फसलों को काफी नुकसान होता है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत होता है फसलों का बीमा
ऐसे में सरकार की तरफ से एक योजना शुरू की गई है जिसका नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है. इस योजना के तहत आपकी फसलों का बीमा किया जाता है. यदि बारिश के कारण आपकी फसल खराब होती है तो इसके लिए आपको मुआवजा मिलता है. यानी की बारिश, तूफ़ान इत्यादि के कारण फसलों में नुकसान होने के कारण आपको आर्थिक सहायता मिलती है.
किसानों को वित्तीय नुकसानों से बचाने के लिए शुरू की गई है योजना
कई बार एकदम होने वाली भारी बारिश, सूखा, तूफान या किसी अन्य तरह की प्राकृतिक आपदा से फसलों के खराब होने का खतरा बना रहता है. इसका पूरा नुकसान किसानों को होता है. इन्हीं अनिश्चितताओं की वजह से होने वाले वित्तीय नुकसानों से किसानों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) की शुरुआत की गई है. इस योजना के अंतर्गत इस स्थिति में किसानों कों वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
बीमा कवरेज के लिए बीमा कंपनी की होती है पूरी जिम्मेदारी
इस योजना के तहत आपकी फसलों का बीमा किया जाता है. बीमा कवरेज के तहत यदि बीमित फसल नष्ट हो जाती है तो इसकी पूरी भरपाई की जिम्मेदारी बीमा कंपनी की होती है. इस बीमा के तहत खाद्य फसलें (अनाज, बाजरा और दालें), तिलहन और वार्षिक वाणिज्यिक / वार्षिक बागवानी फसलें को कवर किया जाता है. इस योजना क़े तहत खाद्य फसलें (अनाज, बाजरा और दालें), तिलहन, वार्षिक वाणिज्यिक / वार्षिक बागवानी फसलें इत्यादि के लिए बीमा कवर प्रदान किया जाता है.
किसान लोन माफ़ी योजना
फसल बीमा प्रदान करने वाली कंपनी
- कृषि बीमा कंपनी
- चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी
- रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- बजाज आलियांज
- फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी
- आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
- यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किस प्रकार करें रजिस्ट्रेशन
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल का बीमा कराने के लिए किसान अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- इसके अलावा, पीएम फसल बीमा योजना की वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
- योजना से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं.
- इस प्रकार फसल बीमा योजना के तहत आपकी फसलों का बीमा होता है.
- यदि बारिश तूफान या अन्य किसी प्राकृतिक आपदा के कारण आपकी फसलों को नुकसान पहुंचता है तो बीमा कंपनी आपको बीमा कवरेज प्रदान करती है और आर्थिक सहायता देती है.