Pashupalan Loan Yojana: केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. आज हम सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बात कर रहे हैं जो पशुपालकों के लिए शुरू की गई है. सरकार की इस योजना का नाम पशुपालन लोन योजना है. इस स्कीम के तहत पशुपालकों को पशुपालन के लिए लोन उपलब्ध करवाया जाता है. भारत सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लक्ष्य के लिए पशुपालन लोन योजना कों शुरु किया था. इस योजना का उद्देश्य किसानों को अहम वित्तीय साधनों से सशक्त करना है ताकि वह अपने पशुओं को अच्छी तरह से पाल सके.
आज हम इसी योजना के बारे में बात कर रहे हैं. हम योजना के उद्देश्यों, फायदे, विशेषताओं, पात्रता मानदंड, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में आपको बात कर रहे हैं. इस बारे में जानकारी प्राप्त करके आप किसान PashuPalan Loan Yojana 2024 का लाभ ले सकते हैं.
योजना के अंतर्गत पशुपालकों को मिलता है लोन
हरियाणा में पशुपालकों की मदद के लिए Haryana Pashupalan Loan Yojana 2024 पेश की गई. इस पहल के तहत किसानों को उनके पशुधन के आधार पर लोन प्रदान किया जाता है. गाय रखने वाले लोग ₹40,783 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, जबकि भैंस मालिक ₹60,249 तक का लोन लेने क़े पात्र रहेंगे. इसी प्रकार भेड़ और बकरी किसान ₹4,063 का लोन ले सकते हैं. वहीं मुर्गी (अंडा देने वाले) किसान ₹720 तक का लोन ले सकते हैं. इस योजना क़े तहत छह समान किस्तों में वितरित लोन राशि को 4% ब्याज दर पर एक वर्ष के अंदर भुगतान कर देना चाहिए.
योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य उन किसानों पर वित्तीय बोझ कम करना है जो आमतौर पर आर्थिक समस्याओं के कारण अपने पशुधन को बेचने का सहारा लेते हैं, अंततः राज्य के कृषि और पशुपालन क्षेत्रों का आधुनिकीकरण करते हैं. आमतौर पर लोन लेने के लिए ब्याज दर 7% होती है लेकिन यहां आपको 4% की दर से ब्याज मिलता है. इस योजना के तहत आप 3 लाख तक का लोन लेने के पात्र रहते है.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- आवेदक सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
- किसानों के पास अपने पशु होने चाहिए.
- जिन जानवरों के लिए लोन मांगा गया है उनका बीमा होना चाहिए और उनके पास स्वास्थ्य कार्ड होना चाहिए.
- योजना के तहत दी गई ऋण राशि आवेदक किसान के स्वामित्व वाले जानवरों की संख्या पर निर्भर करेगी.
- योजना के माध्यम स्वीकृत संपूर्ण ऋण राशि छह समान किस्तों में आवेदक किसान के बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी.
Pashupalan Loan Yojana के लिए जरूरी Documents
- आधार कार्ड की कॉपी
- किसान का बैंक खाता नंबर और बैंक का नाम आईएफएससी कोड के साथ
- परिवार पहचान पत्र
- पशुओं की संख्या एवं प्रकार का विवरण
- पशु बीमा एवं स्वास्थ्य कार्ड की प्रति
- आवेदन पत्र के लिए पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास का प्रमाण
किस प्रकार ले सकते है योजना का लाभ
- योजना में आवेदन करने क़े लिए सबसे पहले आपको हरियाणा के सरल पोर्टल पर जाना होगा.
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होमपेज को खुलकर आ जाएगा.
- यहाँ पोर्टल के होमपेज पर आपको लॉगइन करना होगा.
- अगर आप पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको New user? Register here के लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करना होगा.
- अब आपको लॉगइन करने के बाद पोर्टल पर संबंधित योजना का लिंक नज़र आएगा.
- अब आवेदन क़े लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा.
- यह करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर प्रदर्शित हो जाएगा.
- अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी अहम जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होंगी.
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
- सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा.
- इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप Pashupalan Loan Yojana के तहत अपना आवेदन कर पाएंगे.