Mukhyamantri Bal Vikas Yojana: जैसा कि आप सब जानते हैं कोरोना महामारी की वजह से हम जीवन काफी प्रभावित हुआ है. पूरे देश में सारे काम धंधे ठप हो गए तथा लोगों का बाहर निकलना बंद हो गया. कोविड की वजह से कई बच्चों के सर से उनके मां-बाप का साया उठ गया. देश में बहुत सारे बच्चे अनाथ हो गए. ऐसे में इन बच्चों की मदद के लिए हरियाणा सरकार ने एक नई योजना शुरू की है. किसी योजना के तहत अनाथ बच्चों को विभिन्न प्रकार के लाभ उपलब्ध करवाए जाते हैं.
अनाथ बच्चों के लिए हरियाणा सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री बाल विकास योजना
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम मुख्यमंत्री बाल विकास योजना है. योजना के तहत अनाथ बच्चों को आर्थिक, शैक्षिक तथा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना के माध्यम से अनाथ बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक 2500/- रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि दी जाएगी. अनाथ बच्चों के लिए शुरू की गई यह योजना वास्तव में ही एक सराहनीय पहल है.
गरीब फ्री प्लॉट योजना फॉर्म
योजना के तहत दिए जाएंगे बहुत से लाभ
सरकार द्वारा शिक्षा व अन्य खर्चों के लिए 12,000/- रुपये प्रतिवर्ष की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत बाल सेवा संस्थानों में रहने वाले बच्चों के लिए आवर्ती जमा खाते खोले जायेंगे. इस राशि को RD खाते से 21 वर्ष की आयु के बाद निकाला जा सकेगा. कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चों के 18 वर्ष की आयु पूरी होने तक बाल सेवा संस्थानों के खातों में हर साल 15000/- रुपये प्रति बच्चे के अनुसार डाले जायेंगे. ऐसे में बच्चों की सहायता ही सरकार का प्रथम लक्ष्य रहेगा.
योजना के तहत लड़कियों को दिया जाएगा अलग से लाभ
इनके अतिरिक्त कोविड-19 में अनाथ हुई लड़कियों को अलग से सहायता दी जायेगी. ऐसी बेटियां जिनके माता-पिता की मृत्यु कॉविड-19 में हुई है उन्हें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में मुफ़्त शिक्षा प्रदान की जाएगी तथा इसके साथ ही अनाथ लड़कियों को आवासीय सुविधा भी दी जाएगी. सरकार द्वारा अनाथ लड़कियों के विवाह में भी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. इस योजना के जरिये सरकार अनाथ बालिकाओं के खाते में 51,000/- रुपये की राशि भेजेगी जो उन्हे विवाह पर ब्याज सहित मिलेगी. इसके अलावा सरकार 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को फ्री लैपटॉप व टेबलेट भी उपलब्ध करवाएगी.
इस प्रकार करें मुख्यमंत्री बाल विकास योजना में आवेदन
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत/विकाशखण्ड/जिला प्रोबेशन अधिकारी के पास जाना होगा.
- इसके बाद आपको उनसे इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होंगी.
- अब इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटेच करना होगा.
- अब इस आवेदन फॉर्म को कार्यालय अधिकारी के पास जमा करना होगा.
- इस प्रक्रिया के जरिये आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
- अगर आप इस योजना के लिए पात्र है तो आपको अवश्य योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.
अन्य सरकारी योजना देखें : – सरकारी योजना