Mahtari Vandana Yojana 2024: महिलाओं के लिए हमारे देश में बहुत सारी सरकारी योजनाएं चल रही हैं. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे महिलाओं को लाभ पहुंचाना है. इसी क़े चलते छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है. इस स्कीम के तहत राज्य की लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जा रही है. इस योजना के पीछे का लक्ष्य यही है कि महिलाओं का आर्थिक स्तर ऊपर उठाया जा सके.
70 लाख से ज्यादा महिलाओं ने किया था योजना में आवेदन
इस योजना के तहत करीब 70 लाख से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया था जिसके बाद पात्र महिलाओं कों योजना का लाभ दिया गया. पात्र महिलाओं क़े नाम महतारी वंदन योजना के लाभार्थी लिस्ट में 1 मार्च 2024 को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए थे. जिन महिलाओं के नाम इस लिस्ट में हैं, उन्हें अब तक योजना के तहत 3 किस्तें मिल चुकी हैं. अगर आपने इस योजना के तहत आवेदन किया था मगर आपको इसके तहत कोई लाभ नहीं मिल पाया है तो सबसे पहले आपको Mahatari Vandana Yojana List चेक करने की जरूरत है.
हर महीने दी जाती है हजार रुपए की आर्थिक सहायता
इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को सालाना 12,000 रुपए यानि हर महीने 1000 रुपए का आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है. यह राशि विवाहित/तलाकशुदा/विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए दी जा रही है. जिन महिलाओं को इस योजना के तहत योग्य पाया गया है, उनका नाम महतारी वंदन योजना की बेनिफिशरी लिस्ट 2024 में शामिल है.
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना
महतारी वंदना योजना के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला छत्तीसगढ़ राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए.
- योजना का लाभ लेने क़े लिए आवेदक विवाहित, परित्यक्त या विधवा महिला की श्रेणी में आती हों.
- आवेदक की आयु 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
- आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
- आवेदक महिला के परिवार की मासिक आय 12000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
योजना क़े लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पिता या पति का आधार कार्ड
- पति का पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- तलाकशुदा होने की स्थिति में उसका प्रमाण पत्र
- विधवा होने की स्थिति में आवेदिका के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र आदि.
किस प्रकार करें योजना में आवेदन
- सबसे पहले आपकों महतारी वंदन योजना फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.
- अब आपको यह फॉर्म डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकालना होगा.
- अब इसमें सारी जानकारी जैसे आवेदिका का प्रकार (विवाहित/विधवा / तलाकशुदा / परित्यक्ता),आवेदन की तिथि,आवेदिका का नाम (जो आधार कार्ड में दर्ज है),पति का नाम,आवेदिका की जन्मतिथि (आधार कार्ड के अनुसार), जन्मतिथि के लिए प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र/ आधार कार्ड/ 10वी या 12वी की मार्कशीट/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि), आवेदिका की जाति इत्यादि दर्ज करनी होगी.
- आपको विभिन्न प्रकार के विकल्प मिलेंगे जैसे क्या आपके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है, क्या आपके परिवार का कोई सदस्य विधानसभा विधायक या फिर सांसद रह चुका है, क्या आप पर पिछले वर्ग से संबंधित है इत्यादि. आपको इन सभी में हां या ना में जवाब देना होगा.
- इसके बाद आपको अपने बैंक विवरण जैसे बैंक का नाम, IFSC कोड, अकाउंट नंबर दर्ज करने होंगे.
- इसके बाद जो दस्तावेज आपके पास उपलब्ध हैं, उनकी कॉपी आवेदन फार्म के साथ लगानी होगी.
- अब इस फॉर्म को आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करना होगा.
- इस प्रकार आप Mahtari Vandana Yojana Form भरकर योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे.