Mahila Jan Dhan Yojana: बिना कोई न्यूनतम राशि रखे खुलवा सकते हैं अपना अकाउंट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahila Jan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से साल 2014 में जन धन योजना की शुरुआत की गई थी. हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2014 को इस स्कीम को शुरू किया था. यह स्कीम भारत सरकार की सफल योजनाओं में शामिल है जिससे भारत देश के लाखों लोगों तक लाभ पहुंचाया गया है. पीएम जन धन योजना का मुख्य उद्देश्य सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग की सुविधा को मुहैया करवाना था. महिला जन धन योजना में करीब 29 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते खुले हैं. इन खातों ने महिलाओं के लिए सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट के लिए नए मौके बनाए है.

बिना कोई न्यूनतम राशि रखे खुलवा सकते हैं अपना अकाउंट

पीएम जन धन योजना के तहत भारत के लाखों करोड़ों नागरिकों के पास बैंकिंग की सुविधा पहुंच गई है. इस योजना के तहत महिलाओं को बैंक में खाता खुलवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस योजना के तहत आप बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस पर खाता खुलवा सकते हैं. हमारे देश के ज्यादा से ज्यादा नागरिक सरकार की इस योजना का लाभ ले रहे हैं. पीएम जन धन योजना के तहत योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को फ्री में बैंकिंग की सुविधा मिलेगी. इस योजना के तहत आपको बैंक अकाउंट खुलवाने पर 10 हजार रुपए की राशि भी दी जाती है.

इसके अलावा जिन खाता धारक का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक होता है उन्हें बैंक खाता खुलने के 6 महीने के बाद 5 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा और रुपे क्रेडिट कार्ड दिया जाता है.

महिलाओं के खाते में दी जाती है 5000 के ओवरड्राफ्ट की सुविधा

इसके अतिरिक्त रुपे किसान कार्ड के अंतर्गत 1 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा को भी कवर करने की सुविधा मिलती है. महिला जन धन योजना 2024 का लाभ देश के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों को मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति अपना खाता खुलवा लेता है उसके बाद किसी कारण से उस नागरिक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी के परिवार को 30 हजार रुपए की बीमा कवर राशि दी जाती है. इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार की महिलाओं के खाते में 5 हजार रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है.

पीएमजेडीवाई खाताधारकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) का लाभ मिलता है.

महिला पर्सनल लोन योजना

महिला जन धन योजना के लिए जरूरी पात्रता 

  • नया जनधन खाता खोलने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • पीएम जनधन खाता खोलने के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 65 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जॉइंट जनधन खाता खोलने का भी आप्शन दिया जाता है.
  • कोई भी व्यक्ति अपना जनधन खाता जीरो बैलेंस के साथ खोल सकता है.
  • पीएम जन धन योजना का लाभ केंद्रीय या राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारी नहीं ले सकते है.
  • टैक्स जमा करने वाले व्यक्ति भी इस योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं है.

कैसे खोले महिला जन धन योजना के तहत अपना खाता

  • महिला जन धन योजना 2024 के तहत खाता खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर के जनधन खाता खोलने के लिए एक आवेदन फॉर्म लेना होगा.
  • इसके बाद इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा.
  • अब सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा.
  • अब इस आवेदन फार्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा कर देना होगा.
  • इसके बाद आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी.
  • सब कुछ सही पाए जाने पर बैंक में आपका जन धन योजना के तहत खाता खोल दिया जाएगा.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon