Lek Ladki Yojana: महाराष्ट्र सरकार की तरफ से लड़कियों के लिए एक योजना शुरू की गई है. सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत साल 2023 में की गई थी. हम जिस योजना के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम लेक लड़की योजना है. अक्सर पैसों की कमी के कारण बेटियां शिक्षा से वंचित रह जाती हैं. ऐसे में इन्हीं बच्चों की मदद करने के लिए सरकार की तरफ से यह योजना चलाई गई है. आईए जानते हैं कि सरकार की लेक लड़की योजना क्या है, इसमें क्या-क्या लाभ दिए जाते हैं, इसका लाभ किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है, योजना के तहत आवेदन कैसे करना है इत्यादि.
योजना के तहत बेटियों को मिलेगी आर्थिक सहायता
इस योजना के तहत राज्य के कम इनकम वाले परिवारों की लड़कियों को जन्म से लेकर 18 साल की उम्र तक अलग-अलग चरणों में कुल 1 लाख 1 हजार रुपए (101000/- रुपए) की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. यह योजना 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्म लेने वाली बेटियों पर लागू रहेगी. राज्य में अक्सर पैसों की कमी की वजह से लड़कियों की शिक्षा पूरी नहीं हो पाती जिस वजह से कई बार बच्चियों की जल्द शादी भी करा दी जाती है.
इस प्रकार मिलता है लाभ
इसी को ध्यान में रख कर राज्य सरकार बच्चियों के भविष्य को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लेक लड़की योजना योजना को शुरू किया गया है. इस योजना का लाभ राज्य के पीले और नारंगी राशन कार्ड धारकों को मिलेगा. ऐसे कार्डधारक परिवार में यदि किसी लड़की का जन्म होता है तो जन्म पर 5,000/- रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी. इसके बाद जब बच्ची स्कूल जाने लगेगी तो पहली कक्षा में उसे 4,000/- रुपए दिए जाएंगे.
सीधे तौर पर मिलता है लाभ
छठी कक्षा में बच्ची को 6,000/- रुपए की सरकारी मदद, ग्यारहवीं में 8,000/- रुपए मिलेंगे. जब लड़की बालिग यानी 18 साल की हो जाएगी तो उसे राज्य सरकार की तरफ से 75 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस प्रकार लड़की को कुल 1 लाख 1 हजार रुपए योजना के तहत मिलेंगे. बेटियों को इस योजना का लाभ सीधे तौर पर मिलेगा और योजना की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. यदि किसी के घर जुड़वा बेटी पैदा होती हैं, तो दोनों बेटियों को इसका लाभ मिलेगा. यदि किसी को एक बेटा और एक बेटी पैदा होती है, तो सिर्फ बेटी को लाभ मिलेगा.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक को महाराष्ट्र का निवासी होना अनिवार्य है.
- लेक लड़की योजना के लिए सिर्फ राज्य की लड़कियां ही पात्र होगी.
- परिवार की सालाना आय एक लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- राज्य के पीले और ऑरेंज राशन कार्ड धारक बालिका के परिवार ही इस योजना के पात्र होंगे.
- योजना का लाभ 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्म लेने वाली बेटी को दिया जायेगा.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
लेक लड़की योजना में आवेदन हेतु इन सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी:-
- पीला या ऑरेंज कलर का राशन कार्ड
- बेटी के माता-पिता का आधार कार्ड
- माता-पिता के साथ बच्ची का फोटो
- आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- आय का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
कैसे करें आवेदन
अगर आप महाराष्ट्र लेक लड़की योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको थोडा इंतज़ार करना होगा. सरकार की तरफ से अभी इसकी घोषणा की गयी है लेकिन अभी इस योजना को लागू नहीं किया गया है. जैसे ही सरकार की तरफ से इस योजना को लागू किया जाएगा तब इसके ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन से संबंधित जानकारी के बारे में भी बताया जाएगा.