Lado Lakshmi Yojana Form Kaise Bhare: हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार हरियाणा में अपनी सरकार बनाने जा रही है. कल यानि 17 तारीख को पंचकूला में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से महिलाओं के लिए एक योजना की घोषणा की गई थी.
सरकार की तरफ से ऐलान किया गया था कि महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की जाएगी. विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और एक बार फिर से बीजेपी सरकार ही सत्ता में आ गई है. ऐसे में अब इस योजना को जल्द ही शुरू किया जाएगा. आइये इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं.
महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹2100
लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत अन्य राज्यों की तरह महिलाओं के आर्थिक जीवन को सुरक्षित किया जाने वाला है. इस योजना का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत उन्हें हर महीने ₹2100 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
इस योजना में बीपीएल राशन कार्ड धारक महिलाओं के लिए शामिल किया जाएगा. यानी कि जो महिलाएं भी पर राशन कार्ड धारक हैं उन्हें सरकार की इस योजना का लाभ दिया जाएगा. हरियाणा राज्य सरकार द्वारा इस योजना में वित्तीय राशि के साथ अन्य लाभ भी महिलाओं को प्रदान किए जाएंगे. यदि आप भी हरियाणा राज्य के निवासी हैं तो राज्य की इस कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना बहुत अनिवार्य है.
ऑनलाइन पोर्टल के जरिए कर पाएंगी रजिस्ट्रेशन
लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा के दौरान कहा गया था कि 8 अक्टूबर 2024 के बाद इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल को जारी कर दिया जाएगा. जिसके तहत राज्य की पात्र महिलाएं रजिस्ट्रेशन कर पाएंगी. रजिस्ट्रेशन करने के बाद महिलाएं इस योजना का लाभ उठा पाएंगी. हरियाणा राज्य की इस योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण सभी क्षेत्रों की महिलाओं को लाभ दिया जाएगा. इस योजना के लक्ष्य के मुताबिक इस वर्ष राज्य की 5 लाख महिलाओं तक लाभ पहुंचाया जाएगा. महिलाओं को इस योजना का लाभ सीधे तौर पर मिलेगा. योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक राशि महिलाओं के बैंक अकाउंट में सीधा ट्रांसफर की जाएगी.
किस प्रकार करें लाडो लक्ष्मी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन
- सरकार की इस योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब वेबसाइट के होम पेज में योजना के अप्लाई वाले विकल्प पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ना होगा.
- यहां आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा.
- इस पेज में आपको परिवार समग्र आईडी नंबर डालना होगा और ओटीपी जनरेट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा.
- आपको otp को वेरीफाई करना होगा और आगे जाना होगा.
- इसके बाद महिला का चयन करते हुए एप्लीकेशन फॉर्म में डिटेल भरनी होंगी.
- फॉर्म भर जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार लाडो लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
1 thought on “Lado Lakshmi Yojana Form Kaise Bhare: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹2100 इस प्रकार करना होगा आवेदन”