Kashi Yatra Yojana: वाराणसी के पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए कर्नाटक सरकार द्वारा काशी दर्शन योजना को शुरू किया गया है. हर साल बहुत से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. ऐसे में धार्मिक और आध्यात्मिक शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से यह योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत सरकार द्वारा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काफी कम खर्चे पर श्रद्धालुओ कों को दर्शन करवाए जाएंगे.
हमारे देश में सभी धर्म के लोग रहते हैं. सभी अपने आस्था के अनुसार अपने पूज्य देव को पूजते हैं. मुस्लिम हो या हिंदू धर्म सरकार श्रद्धालुओं को काफी तरह से मदद करती है. आज हमें सरकार की ऐसी ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं जिसका नाम है काशी दर्शन योजना.
वाराणसी दर्शन के लिए शुरू की गई काशी यात्रा योजना
इस यात्रा के लिए मुख्यमंत्री ने 2022 के बजट में ऐलान किया था. इस योजना के तहत तीर्थयात्रियों के लिए 5000 की सब्सिडी प्रदान की जाती है. हर साल, बड़ी संख्या में तीर्थयात्री काशी विश्वनाथ के वाराणसी मंदिर के दर्शन करने जाते है. कर्नाटक के निवासी भी वाराणसी मंदिर जाते हैं, मगर उनमें से कई लोगों को आर्थिक परिस्थितियों के कारण मंदिर के दर्शन नहीं हो पाते. यानी कि कुछ लोग अपनी आर्थिक स्थिति के कारण मंदिर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में सरकार ने ऐसे लोगों की समस्या को हल कर दिया है.
यदि हम कर्नाटक और वाराणसी के बीच की दूरी की बात करें तो यह लगभग 1700 किमी है, जो बहुत लंबी यात्रा है. लंबी काशी यात्रा पर निकलने वाले कर्नाटक के गरीब वर्ग के लोगों को कई समस्याएं आती है. ऐसे में सरकार ने इन सब का समाधान कर दिया है.
श्रद्धालुओं को दी जाएगी 5000 की सब्सिडी
सरकार द्वारा काशी यात्रा योजना के तहत 30,000 तीर्थयात्रियों को 5000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जा रही है. जीवन में एक बार इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. इस योजना के तहत 7 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं. कर्नाटक राज्य सरकार की तरफ से सिर्फ इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए काशी यात्रा का आदेश दिया गया है. जो भी योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा तभी योजना का लाभ मिल पाएगा. हम यहां पर आपको पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं कि आप किस प्रकार योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे.
फ्री तीर्थ योजना फॉर्म 2024
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- केवल कर्नाटक निवासी को ही योजना का लाभ दिया जाएगा.
- आवेदक क़े पास मतदाता पहचान पत्र, आधार, या राशन कार्ड उपलब्ध होने चाहिए.
- उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदक पिछले सब्सिडी प्राप्तकर्ता पात्र नहीं होने चाहिए.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते का विवरण
फ्री मोबाइल योजना फॉर्म
किस प्रकार करें योजना के तहत आवेदन
- योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- अब यहाँ होम पेज पर दाहिनी ओर “कासी यात्रा सरकारी सब्सिडी” नाम से एक लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपका खाता नहीं है?” पर क्लिक करना होगा व खुद को पंजीकृत करना होगा.
- अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी.
- पंजीकरण करने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
- इनकी मदद से आपके लॉगिन करना होगा.
- लोगिन करने के बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलेगा.
- इसमें आपको सारी जानकारी दर्ज करनी होगी तथा सभी संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको “sevasindhuservices.karnatak a.gov.in” पर जाना होगा.
- यहाँ आपको एक फॉर्म पेज पर नज़र आएगा.
- आपको “सेवा के लिए आवेदन करें” चेक करना होगा.
- यहाँ “नया उपयोगकर्ता?” पर क्लिक करें यहां रजिस्टर करें “विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.
- आपका डिजिलॉकर खाता सेवा सिंधु कर्नाटक एप्लिकेशन से कनेक्ट किया जा सकता है.
- डिजिलॉकर का इस्तेमाल जारी रखने के लिए आपको यहां अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- अब आपके यहां पर आवेदन करें का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा तथा आवेदन करना होगा.