Inspire Scholarship Yojana: अगर आप एक विद्यार्थी हैं और पढ़ना चाहते है तो सरकार इसमें आपकी मदद कर रही है. जी हां शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को आगे पढ़ने और बढ़ने के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है. जो विद्यार्थी साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं उनके लिए सरकार की तरफ से इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है. अगर आप भी एक स्टूडेंट है और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहें. हम आपको यहां पर योजना से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्रदान कर रहे हैं.
विद्यार्थियों के लिए शुरू हुई नई योजना
इंस्पायर की फुल फॉर्म Innovation in Science Pursuit for Inspired Research है. यह योजना साइंस और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की तरफ से शुरू की गई है. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक कम से कम 12वीं पास होने चाहिए. इस योजना के तहत हर साल 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान दी जाएगी. इंस्पायर (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) भारत सरकार के साइंस एवं टेक्नोलॉजी मंत्रालय की तरफ से प्रबंधित और स्पॉन्सर्ड प्रोग्राम है. इस स्कीम का लक्ष्य विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों को सही रास्ता दिखाना है, ताकि वो छात्र भविष्य में देश के साइंस एवं टेक्नोलॉजी रिसर्च को बेहतर बना सकें और इस क्षेत्र की तरक्की में योगदान दे सकें.
मिलती है ₹80000 की आर्थिक सहायता
इस प्रोग्राम द्वारा उच्च शिक्षा के लिए 10,000 विद्वान छात्र को नेचुरल और बेसिक साइंस में BSc, BS और इंटीग्रेटेड MSc, MS प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप दी जाती है. इसके साथ ही, हर विद्वान को मेंटॉर्शिप मदद भी दी जाती है. इंस्पायर स्कॉलरशिप विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अध्ययन और करियर बनाने के लिए रिसर्च के लिए 80,000 रुपये हर साल मगर साल में एक बार मिलते है. इस स्कॉलरशिप का लाभ अधिकतम पांच वर्ष या कोर्स पूरा होने तक (जो भी पहले हो) ले सकते हैं.
किन प्रोग्राम के छात्रों को मिलता है योजना का लाभ
निचे दिए गए प्रोग्राम में शामिल विद्यार्थी इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है: –
- फिजिक्स
- केमिस्ट्री
- बायोकेमिस्ट्री
- मैथ्स
- जूलॉजी
- बायोलॉजी
- स्टेटिस्टिक्स
- जियोलॉजी
- एस्ट्रोनॉमी
- इलेक्ट्रानिक्स
- बॉटनी
- एंथ्रोपोलॉजी
- माइक्रोबायोलॉजी
- जियोफिजिक्स
- एटमोस्फियरिक साइंस
- ओशनिक साइंस
- एस्ट्रोफिजिक्स
- इकोलॉजी
- मरीन बायोलॉजी
- जेनेटिक्स
- बायोफिजिक्स
कैसे मिलता है योजना का लाभ
इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ नियम एवं शर्ते है जो निचे दी गई हैं:-
- इस योजना के लिए आवेदक की उम्र 17-22 वर्ष होनी चाहिए.
- कक्षा 12वीं में आवेदक अपने कुल अंकों के साथ 1% मेधावी छात्रों में से एक होना चाहिए.
- 12 वीं कक्षा पास करने के एक साल में आवेदकों को प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान जैसे BSc या BS और एकीकृत MSc या MS कोर्स मे दाख़िला लेना अनिवार्य है.
- ऐसे उम्मीदवार जो IIT JEE के टॉप 10,000 रैंक और प्राकृतिक और AIEEE और CBSE-Medical (AIPM/NET) में शीर्ष 20,000 रैंक प्राप्त करने के बाद प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में एडमिशन ले रहें है.
- उम्मीदवार जिन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर बेसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई में नेचुरल या बेसिक साइंस में BSc, MSc की डिग्री के लिए दाख़िला लिया है.
- आवेदक जो ओलंपियाड मेड लिस्ट, नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE), किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना (KVPY), जगदीश बोस नेशनल साइंस टैलेंट सर्च (JBNSTS) स्कॉलर हैं और नेचुरल या बेसिक विज्ञान में कोर्स के लिए आवेदन कर रहे है.
इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना में आवेदन हेतु लिंक्स
आवेदन अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2024