Lado Lakshmi Yojana: केंद्र में राज्य सरकारों की तरफ से महिलाओं व बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. सरकार द्वारा लगातार महिलाओं के उत्थान व उन्हें सशक्त बनाने के लिए लगातार स्कीम लॉन्च की जा रही हैं. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे सरकार का यही लक्ष्य है कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर भागीदारी कर सके और उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं रहना हो. इसी के चलते सरकार द्वारा एक और नई योजना शुरू की गई है जिसका नाम लाडो लक्ष्मी योजना है.
सरकार महिलाओं के लिए लेकर आई लाडो लक्ष्मी योजना
लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. स्कीम के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि से महिलाएं अपना व्यापार शुरू कर सकती है ताकि उन्हें अपने खर्चे के लिए अन्य किसी पर निर्भर ना रहना हो. इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की ऐसी महिलाओं को लाभ पहुंचाना है जो नौकरी नहीं कर रही हैं और अपने घर का ध्यान रख रही हैं. ऐसे में यह योजना महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
महिलाओं को हर महीने मिलेगी ₹2100 की आर्थिक सहायता
Lado Lakshmi Yojana Haryana में महिलाओं को हर माह 2100 रुपये की धनराशि DBT के जरिये से सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी. ऐसे में सरकार की यह एक शानदार पहल है जिससे महिलाओं को काफी लाभ होगा. इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बना पाएंगे और अपने आजीविका को सुधार पाएंगे. इस योजना का लाभ लेने के बाद महिलाएं सशक्त बनेंगी और वह आत्मनिर्भर बन पाएगी.
योजना को शुरू करने के पीछे के मुख्य उद्देश्य
- इस योजना के जरिये गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन जीने वाली महिलाओं को 2,100 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी.
- महिलाओं में खुद के प्रति आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
- महिलाओं को अपने घर में योगदान करने में सक्षम बनाया जाएगा.
- योजना के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के स्तर में सुधार लाया जाएगा.
- 18 वर्ष से ज्यादा आयु के महिलाओं को लाभ मिलेगा.
- योजना का लाभ लेकर महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बन पाएंगी.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला हरियाणा राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए.
- आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- महिलाएं BPL परिवारों से संबंधित होनी चाहिए.
- परिवार में कोई भी आयकरदाता नहीं होने चाहिए.
- योजना के जरिये एकल, तलाकशुदा या विधवा महिलाओं को अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र
- बैंक खाता परिवार पहचान पत्र से लिंक होना चाहिए ।
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र या शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित दस्तावेज
- ईमेल आईडी
किस प्रकार करें योजना के तहत आवेदन
- लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब Lado Lakshmi Yojana Haryana Registration पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपसे आपकी फैमिली आईडी नंबर माँगा जाएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा.
- अब आपको Send OTP पर क्लिक करके नंबर पर आए OTP से वेरीफाई करना होगा.
- अब आपको उस महिला मेम्बर को चुनना होगा , जिसके लिए आप आवेदन कर रहे है.
- इसके बाद आपको फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी को भरना होगा.
- फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
लाडो लक्ष्मी योजना फॉर्म भरने हेतु लिंक्स
लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा अभी अधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है। जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट जारी करने ऑनलाइन आवेदन शुरू किये जाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें।
Lado laxmi yojna