Haryana Mahila Sharmik Samman Yojana: वर्तमान समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है. हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. इसी क्रम में महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार भी उनकी सहायता कर रही है. महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की तरफ से हरियाणा महिला श्रमिक सम्मान योजना शुरू की गई है. इस योजना का प्रबंधन हरियाणा के श्रम विभाग की तरफ से किया जाता है. इस योजना के पीछे महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना मुख्य लक्ष्य रखा गया है. कई महिलाएं अभी भी अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक रूप से संघर्ष करती हैं ऐसे में इस योजना क़े माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
यह है योजना का मुख्य लक्ष्य
इस योजना क़े मुख्य उद्देश्य क़े बारे में बात करें तो योजना क़े तहत पंजीकृत महिला कामगारों के लिए हर साल उनकी सदस्यता के नवीनीकरण के समय साड़ी, सूट, चप्पल, रेन-कोट, छाता, रब्बड़ मैट्रेस, कीचन के बर्तन एवं स्वास्थ्यप्रद नैपकीन आदि खरीदने के लिए बोर्ड की तरफ से 5,100/- रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इस आर्थिक सहायता से राज्य की श्रमिक महिलाओं को अब अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं कों पूरा करने के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना होगा.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक महिला हरियाणा राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए.
- श्रम विभाग में पंजीकृत महिला कों ही योजना का लाभ मिलेगा.
- पंजीकृत महिला कामगार की एक साल की नियमित सदस्यता आवश्यक है.
- इस योजना का लाभ पंजीकृत महिला कामगार को हर वर्ष उसके सदस्यता के नवीनीकरण पर दिया जाएगा.
योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- सदस्यता प्रमाणपत्र (पंजीकृत श्रमिकों के लिए)
- आय प्रमाण पत्र
घर बैठे बनाये लेबर कॉपी
किस प्रकार करें योजना के लिए आवेदन
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी.
- योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hrylabour.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद वेबसाइट के नेविगेशन मेनू में ” E-Services” बटन ढूंढना होगा और उस पर क्लिक करना होगा.
- यह करने के पश्चात “Hry Labour Welfare Board” लिंक कों क्लिक करना होगा.
- अब स्क्रीन पर प्रदर्शित निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा.
- इसके बाद यह दर्शाने वाले बॉक्स को चेक करना होगा कि आपने ऑनलाइन सेवाओं के लिए दिशानिर्देशों को समझ लिया है.
- यह करने क़े बाद आपको सबमिट क़े बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- अगर आप पहले से पंजीकृत हैं, तो बस लॉग इन करना होगा.
- अब आपको मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना के लिए आवेदन पत्र भरना होगा.
- इसे पूर्ण करके फॉर्म कों जमा करना होगा.
- इस प्रकार आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
कैसे चेक करें अपने आवेदन का स्टेटस
- योजना का स्टेटस चेक करने क़े लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- Homepage पर आपको “Track Application” विकल्प देखना होगा और उस पर क्लिक करना होगा.
- यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा जहां आपको अपना विभाग और सेवा कों सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना एप्लिकेशन आईडी दर्ज करना होगा.
- अब आपकों “Check Status” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी जिसे आप चेक कर सकते है.
ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक
Official Notification Download | Click Here |
Apply Online Form | Click Here |
More Govt Scheme Update | Click Here |