Haryana Free Plot Yojana 2025: जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है उनके लिए सरकार एक योजना लेकर आई है. जैसा कि आप सब जानते हैं हरियाणा में बहुत सारे ऐसे गरीब परिवार हैं जिनके पास अपना आवास नहीं है. यह लोग झुग्गी झोपड़ियों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं या फिर कच्चे मकान में रह रहे हैं. ऐसे में इन लोगों की मदद करने के लिए सरकार एक योजना लेकर आई है. सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम हरियाणा फ्री प्लॉट योजना 2025 है.
गरीब परिवारों के लिए सरकार लेकर आई फ्री प्लाट योजना
सरकार की इस योजना के द्वारा हरियाणा के गरीब परिवारों को प्लाट उपलब्ध करवाए जाते हैं जिनमें वह अपना आवास बना सकते हैं. अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको योजना में आवेदन करना होगा. आज हम आपको इस योजना के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं कि किस प्रकार योजना का लाभ दिया जाता है और किन्हे योजना का लाभ मिलता है. ऐसे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे.
हरियाणा फ्री प्लाट योजना के विभिन्न लाभ
- इस योजना के जरिये फ्री में प्लॉट प्राप्त करने के बाद घर निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों, माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं इत्यादि से कम ब्याज पर लोन के रूप में 6 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाती है.
- इस योजना में आवेदन करने वाले आवेदक की पात्रता सरकार द्वारा जांची जाती है, जिसके बाद उन्हें मुफ्त प्लॉट आवंटित किया जाता है.
- इस योजना के जरिये महा ग्राम पंचायत में 50 वर्ग गज का प्लॉट और सामान्य पंचायत में 100 वर्ग गज के प्लाट उपलब्ध करवाए जाएंगे.
हरियाणा फ्री प्लाट योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक परिवार की सालाना आय 1,80,000 रुपए से कम होनी चाहिए.
- आवेदक परिवार के पास अपना परिवार पहचान पत्र होना चाहिए.
- आवेदन करने वाला परिवार हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए और उनके पास हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- वे परिवार जो पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत या फिर किसी अन्य आवासीय योजना के तहत लाभ प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
योजना के तहत आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- इनकम सर्टिफिकेट
- कास्ट सर्टिफिकेट
- बीपीएल राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
किस प्रकार कर सकते हैं योजना के तहत आवेदन
- हरियाणा फ्री प्लॉट योजना 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना होगा.
- यहां पर आपको परिवार पहचान पत्र आइडी दर्ज करनी होगी और इसे वेरीफाई कर लेना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा.
- इसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज कर लेना होगा.
- अब दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड करना होगा.
- इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.
- इस तरह से हरियाणा फ्री प्लॉट योजना 2025 के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.