Free Gas Refill Yojana: उत्तराखंड सरकार अपने राज्य की महिलाओं के लिए एक नई योजना लेकर आई है. इस योजना के द्वारा महिलाओं को फ्री में गैस रिफिल का लाभ दिया जाएगा. अक्सर आपने देखा होगा कि महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाते वक्त कई समस्याओं का सामना करती है. चूल्हे से निकलने वाले धुए के कारण महिलाओं को कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार अपने राज्य की महिलाओं के लिए धुंआ मुक्त रसोई अभियान चला रही है. इसी के चलते सरकार द्वारा फ्री गैस रिफिल योजना चलाई गई है. आईए इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं.
उत्तराखंड सरकार ने शुरू की फ्री गैस रिफिल योजना
उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य की महिलाओं को धुआं मुक्त रसोई देने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना को संचालित किया जा रहा है. इस योजाना के के तहत महिलाओं को फ्री में गैस रिफिलिंग दी जाएगी. इस योजना के अंतर्गत ऐसी महिला के परिवार वालों को जिनके पास अंत्योदय कार्ड है, उन्हें फ्री में सरकार 1 साल में तीन गैस सिलेंडर प्रदान करने जा रही है. इस योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा लगभग 1.75 लाख गरीब परिवारों को मिलने वाला है. जिसके अंतर्गत साल में 3 फ्री गैस सिलेंडर प्रदान किये जा रहे हैं.
अंतोदय कार्ड धारक महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
सरकार की इस योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को दिया जा रहा है जिनके पास अंत्योदय कार्ड है. ऐसे में जिन भी महिलाओं ने अभी तक अंत्योदय कार्ड नहीं बनवाया है वह जल्द से जल्द अपना कार्ड बनवा ले ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिल पाए. इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं अपनी रसोई को स्वच्छ और धुआं मुक्त रसोई बना सकती है. ऐसे में यह योजना महिलाओं के लिए काफी कारगर सिद्ध होने वाली है.
फ्री गैस रिफिल योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदन करने वाली महिला उत्तराखंड के मूल निवासी होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाली महिला के पास अंत्योदय राशन कार्ड होना चाहिए.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाली महिला का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात
- महिला का आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अंत्योदय राशन कार्ड प्रमाण पत्र
- एलपीजी कनेक्शन
- बैंक खाते की जानकारी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
किस प्रकार करना होगा निशुल्क गैस रिफिल योजना में आवेदन
- Free Gas Refill Yojana के अंतर्गत अपना आवेदन करने के लिए आपको अपनी नजदीकी गैस एजेंसी पर जाना होगा.
- गैस एजेंसी में जाने के बाद आपको निशुल्क गैस रिफिल योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा.
- इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र में अपनी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
- इसके बाद आपको अपने आवेदन पत्र के साथ कुछ दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, अंत्योदय कार्ड, बैंक खाता की पासबुक आदि की फोटोकॉपी को लगाना होगा.
- अब इस आवेदन फार्म को आपको गैस एजेंसी पर जाकर जमा करना होगा.
- इसके बाद आपके मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना के आवेदन फार्म की जांच की जाएगी.
- जांच में दी जाने वाली जानकारी सही पाई जाने पर आपको निशुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ दे दिया जाएगा.