Ek Parivar Ek Naukri Yojana: केंद्र सरकार ने शुरू की नई योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ek Parivar Ek Naukri Yojana: वर्तमान में हमारे देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. किसी बेरोजगारी को कम करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक योजना का क्रियान्वयन किया गया है. केंद्र सरकार की इस योजना का नाम एक परिवार एक नौकरी योजना है. केंद्र सरकार की ओर से हमारे देश के परिवारों को नौकरी देने के लिए एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 (Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024) कों शुरू किया गया है.

बेरोजगारी को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने शुरू की नई योजना

इस योजना का उद्देश्य सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाने के लिए एकल परिवारों के शिक्षित किशोरों के बीच बेरोजगारी में कमी लाना है. इस  योजना क़े तहत उन सभी परिवारों को लक्षित किया जाएगा जिनके पास कोई भी सरकारी क्षेत्र का कर्मचारी नहीं है. जिससे कि उन्हें सरकारी नौकरी के पदों पर नियुक्त होने का मौका मिले. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे.

सबसे पहले सिक्किम राज्य में शुरू हुई थी योजना

आज हम आपको योजना से संबंधित सारी जानकारी जैसे योजना के लिए जरूरी पात्रता  योग्यता, दस्तावेज, आवेदन कैसे किया जा सकता है इत्यादि  उपलब्ध करवा रहे हैं ऐसे में आप अंत तक हमारे साथ बने रहे. सबसे पहले इस योजना की शुरुआत सिक्किम राज्य में की गई थी. योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य लक्ष्य यही है कि आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के लिए रोजगार सुनिश्चित किया जाए. वर्तमान में यह योजना पूरे देश में लागू हो चुकी है. इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों में आर्थिक स्थिरता आएगी. 

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना

योजना के लिए जरूरी पात्रता

  • एक परिवार एक नौकरी योजना में उन सभी परिवारों के व्यक्ति पात्र है जिनके पास कोई भी सरकारी नौकरी नहीं है.
  • इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
  • योजना के तहत भारत देश के मूल निवासी ही आवेदन करने के योग्य होंगे.
  • योजना में आवेदन करने के लिए पारिवारिक आय दर्शाने के लिए आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
  • योजना के तहत हर परिवार का केवल एक व्यक्ति ही योजना में आवेदन करने के योग्य होगा.

योजना के लिए जरूरी कागजात 

  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • एक पासपोर्ट आकार का फोटो
  • एक वैध मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड,
  • आय प्रमाण पत्र
  • पते का प्रमाण

किस प्रकार करें योजना में आवेदन

अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के तहत अब तक 12000 से ज्यादा युवा आधिकारिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करके इस पहल के माध्यम से नौकरियों कों प्राप्त कर चुके हैं. सरकार देश भर में अधिक से अधिक युवाओं को जल्दी ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक प्रदान करने की योजना बना रही है. श्रमिक विभाग को इस योजना को 5 साल की समय सीमा के अंदर ही देश भर के क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी भी प्रदान की गई है. सरकार ने इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

29 thoughts on “Ek Parivar Ek Naukri Yojana: केंद्र सरकार ने शुरू की नई योजना”

  1. Hamare ghar me pahle koi bee sarkari naukari par nahi hai kirpa karke Hamra be PM sarkari yojana.
    EK parivar EK Noukari me.naam dala jaai

    Reply
  2. Main Uttrakhand mein Rahane wala hun Vinod Kumar Arya mere ko forth class mein kahin na kahin per rojgar dijiye Uttrakhand ke andar mein berojgar

    Reply
  3. Mera name vineet Rai hai me bahut gareeb hu mujhe sarkaari nokari ki bahut jarurat hai kripya meri madad kare
    Thank you

    Reply
    • Mujhe bhi sarkari naukari chaiye mai bahut hi gareeb family se bilong karta hu so please naukari dene ki crapa kare

      Reply
  4. Mujhe v sarkari job chahiye mere ghar me koi v sarkari job nhi karte mai bahut pareshan hu mujhe sarkari job karani hai please

    Reply
  5. Mere ghar par sir aj tak kisi ka sarkari job nahi hai ..sir ham bahot pareshan rahte hai kisi tarah ek sarkari job mil jaye .to p.m.sir ki ham sab bahot bada avari rahenge.mai ek driver hu….sir

    Reply
  6. Mujhe bhi is job ki bahut jyada jarurat hai abhi hal hi me mere pitaji ka death hua h me bahut problem me me I need this job mujhe bahut jyada jarurat h is job ki

    Reply
  7. Hamare ghar me pahle koi bee sarkari naukari par nahi hai kirpa karke Hamra be PM sarkari yojana.
    EK parivar EK Noukari me.naam dala jaai

    Reply
  8. I am Shailendra Rathore from
    Ujjain (M.P)
    BCA PASSOUT PLZ GIVE ME ONE CHANGE FOR GOVERNMENT JOB🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    Reply
  9. U.P. sewayojan portal par बुक्तिगत वाला ऑप्शन पूर्ण करने के बाद फोटो अपलोड कर दिया गया था लेकिन जब सबमिट करें तो सबमिट न होकर लॉग आउट हो जा रहा हैं
    क्यों,
    UP में एक परिवार एक नौकरी का ऑनलाइन आवेदन कब से होगा

    Reply
  10. सर्वे कर के बीपीएल परिवारों को देनी चाहिए, जिन के ना जमीन है और तीन पीढी से घर मे कोई सरकारी नोकरी प्रोपर्टी आधार से लीक करवाए सरकार

    Reply

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon