Contractor Saksham Yuva Yojana: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई योजना की शुरुआत की थी. युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित किया जा रहा है. इसी क़े चलते राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ने 15 फरवरी को चंडीगढ़ में ठेकेदार सक्षम युवा योजना की शुरुआत की थी. योजना के शुभारंभ के साथ ही इससे संबंधित पोर्टल को भी लॉन्च किया गया.
10000 युवाओं को योजना के तहत बनाया जाएगा ठेकेदार
ठेकेदार सक्षम युवा योजना के जरिये 10,000 युवाओं को ठेकेदार बनाया जाएगा. इसके साथ ही युवाओं को सरकार की तरफ से 3 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा. आमतौर पर विकास कार्यों के ठेके के लिए एक्सपीरियंस होना जरूरी होता है मगर इस योजना के तहत बिना अनुभव के युवाओं को भी वर्क आर्डर दिए जा सकेंगे. यदि आप भी हरियाणा के निवासी है और इस योजना का लाभ लेने के लिए ठेकेदार सक्षम युवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे. हम आपको इस योजना से संबंधित सारी जानकारी दे रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से ठेकेदार सक्षम युवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
दी जाएगी 3 महीने की ट्रेनिंग
हरियाणा की इस ठेकेदार सक्षम युवा योजना के तहत 10000 युवाओं को स्किल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इस ट्रेनिंग की समय अवधि 3 महीने की होगी. ठेकेदार सर्टिफिकेट के आधार पर यह युवा सरकार के विभिन्न विभागों एवं पंचायतों के 25 लाख रुपए तक की लागत तक के विकास कार्यों का ठेका ले सकेंगे. ऐसे में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार की यह शानदार पहल है. इस योजना के जरिए बेरोजगार युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका मिलेगा तथा वह आत्मनिर्भर बन पाएंगे.
योजना के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- जो युवा स्वरोजगार करना चाहते हैं वह इस योजना के लिए पात्र होंगे.
- राज्य के ऐसे युवा जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है या जिनके पास डिप्लोमा या डिग्री है इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदक CET परीक्षा पास होना चाहिए.
- उम्मीदवार किसी भी बैंक से डिफॉल्टर घोषित नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में नहीं होना चाहिए.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
- आयु प्रमाण पत्र
- CET ID
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
किस प्रकार करें योजना के तहत आवेदन
- सबसे पहले आपको ठेकेदार सक्षम युवा योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा आपको यहां पर अपनी योग्यता सेलेक्ट करनी होंगी.
- अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
- लास्ट में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
योजना में आवेदन करने हेतु लिंक्स
- अधिकारिक नोटिफिकेशन देखें : नोटिफिकेशन
- ऑनलाइन आवेदन लिंक : अप्लाई ऑनलाइन
- ठेकेदार सक्षम युवा योजना वेबसाइट : वेबसाइट लिंक