CET Pass Bhatta Yojana: जैसा कि आप सब जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी और डी की नौकरियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा अनिवार्य की गई है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए एक-एक सीईटी आयोजित भी किया जा चुका है. इस सीईटी के आधार पर उम्मीदवारों को नौकरी भी मिल चुकी है. गत अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से ग्रुप सी और ग्रुप डी के लगभग 25000 पदों का परिणाम जारी किया गया था.
बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू हुई नई योजना
भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि मुख्यमंत्री शपथ बाद में लेंगे और पहले इन पदों का परिणाम जारी करेंगे. इसी के साथ 17 अक्टूबर को ग्रुप सी और ग्रुप डी के 25 हज़ार पदों का परिणाम जारी किया है. फिलहाल सरकार उन युवाओं के लिए एक खुशखबरी लेकर आई है जो नौकरी हासिल नहीं कर पाए. आज से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो चुका है. इस विधानसभा सत्र में सीईटी पास बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है.
सीईटी पास बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे ₹9000
हरियाणा विधानसभा सत्र का आज पहला दिन था. आज गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय की तरफ से घोषणा की गई है कि जिस CET पास उम्मीदवार को नौकरी नहीं मिली तो 2 साल तक 9 हजार रुपए महीना मासिक मानदेय सरकार द्वारा दिया जाएगा. इस भत्ते से बेरोजगार युवा अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी कर पायेंगे और उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं होना होगा.
युवा बन सकेंगे आत्मनिर्भर
सरकार की यह पहल वास्तव में ही युवाओं के हित में है. सरकार की इस योजना से युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे और अपनी तैयारी सुचारू रूप से कर पाएंगे. सरकार की तरफ से अगले सीईटी के लिए भी तैयारी की जा रही हैं. जल्द ही अगले सीईटी का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत विभिन्न सरकारी भर्तियां की जाएगी. ऐसे में जिन युवाओं को नौकरी नहीं मिलेगी उनके लिए भी सरकार कुछ ऐसा लेकर आई है जिससे उन्हें फायदा मिलेगा.