BPL Free Plot Scheme 2024: योजन के तहत लाभार्थियों को दिए जाएंगे 100-100 वर्ग गज के फ्री प्लॉट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BPL Free Plot Scheme 2024: हरियाणा सरकार की तरफ से राज्य की गरीब जनता के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है. इन योजनाओं के तहत सरकार गरीब लोगों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान करती है ताकि उनका जीवन स्तर सुधर पाए और वह आगे बढ़ सके. आप सभी हरियाणा की बीपीएल फ्री प्लॉट स्कीम 2024 के बारे में तो जानते ही होंगे. सरकार की इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मुफ्त में प्लॉट उपलब्ध करवाए जाते हैं. अगर आप भी बीपीएल श्रेणी से संबंधित है और सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बन रहे.

हरियाणा के दो लाख लोगों के अपने घर का सपना होगा सरकार

सरकार की इस योजना के तहत हरियाणा में दो लाख लोगों के अपने घर का सपना जल्द साकार होने वाला है. हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही नए-नए ऐलान करना शुरू कर दिया है. ऐसे में सरकार द्वारा जल्द ही दो लाख लोगों को लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार द्वारा योजना का खाका तैयार किया जा रहा है. योजना के तहत जमीन से वंचित योग्य प्रार्थियों को गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे.

जिनके पास अपना घर नहीं उन्हें उपलब्ध करवाया जाएगा प्लॉट

इस बारे में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक जे गणेशन ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य प्रदेश में गरीब परिवारों, जिनके पास अपना घर नहीं हैं, उन्हें आवास के लिए प्लॉट प्रदान करना है. योजना के माध्यम से ऐसे परिवारों को लाभ दिया जाएगा ताकि वे अपना स्वयं का घर बना पाये. योजना को जमीनी तौर पर क्रियान्वयन से गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार आएगा और उनका उत्थान होगा.

फ्री मकान लोन योजना

योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी पात्रता

  • आवेदनकर्ता हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए.
  • आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आवेदनकर्ता परिवार के पास परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली होना चाहिए.
  • आवेदनकर्ता के पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
  • आवेदनकर्ता के परिवार की सालाना आय 1 लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए.
  • जिन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिल चुका है वो इस योजना के पात्र नहीं है.

यह योजना मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजना

जे गणेशन ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजना है इसलिए इस योजना के तहत सभी प्रक्रियाओं को जल्द पूरा किया जाए ताकि आमजन को इसका लाभ जल्दी से जल्दी मिल पाए. बीते शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें विकास एवं पंचागत मंत्री कृष्ण लाल पंवार और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे. बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि जहां यह 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे, उन कॉलोनियों में शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सौर ऊर्जा, पार्क और ओपन ग्रीन स्पेस जैसी सभी भौतिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं.

लाभार्थियों को दिए जाएंगे 100-100 वर्ग गज के प्लॉट

यही नहीं 100- 100 वर्ग गज के प्लॉट पर लाभार्थियों को मकान बनाने में किसी प्रकार की समस्या न आए, इसके लिए भी सरकार ने प्रावधान किया है. जिसके तहत लाभार्थियों को घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जाएगी. मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रदेश में पांच लाख लोगों ने प्लॉट के लिए आवेदन किया था. इन सभी योग्य लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट प्रदान किये जाएंगे. इसी कड़ी में जल्द दो लाख लोगों को मुख्यमंत्री तोहफा देने वाले है.

फ्री प्लाट योजना लिस्ट देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon