Awas Yojana New Rules: हमारे देश में गरीब वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं के जरिए गरीब वर्ग को लाभ पहुंचाया जा रहा है. इन्ही योजनाओं में सरकार की तरफ से आवास योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है या जिनके सिर पर छत नहीं है उन्हें लाभ पहुंचाया जाता है. अगर आप भी गरीब हैं और सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे.
आवास योजना के नियमों में हुआ बदलाव
यह योजना काफी लंबे समय से चल रही है मगर अब इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. पिछले दिनों मध्यप्रदेश में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि “पीएम आवास योजना को लेकर तय कई नियमों में बदलाव किए गए हैं. कई नियम हटाए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंच सके. इस योजना में रखी गई कई शर्तों पर भी विचार किया गया है.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि 8 अक्टूबर से एक बार फिर से नया सर्वे शुरू हो रहा है. जिनके कच्चे मकान हैं, उनका सर्वे किया जाएगा. पीएम आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश में साढ़े 3 लाख मकान प्रदान किए गए हैं.
8 अक्टूबर से शुरू हो रहा है नया सर्वे
केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि “अभी तक पीएम आवास योजना में मकान में कई शर्तें थीं. एक बार 2018 में सर्वे की सूची तैयार की गई थी. इसमें कई लोगों के नाम नहीं थे. अब 8 अक्टूबर के बाद हम नया सर्वे शुरू कर रहे हैं. जिनके कच्चे मकान हैं, उनका सर्वे किया जाएगा. सर्वे के नियमों में बदलाव किया गया हैं. जैसे पहले मकान मिलता था तो इसके लिए शर्तें होती थी कि जिसके पास मोटरसाइकिल या स्कूटर होगा उसको प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान नहीं मिलेगा मगर अब यदि मोटरसाइकिल या स्कूटर है तो भी मकान का लाभ दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
इस प्रकार हुआ विभिन्न नियमों में बदलाव
पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए दूसरे नियम की बात करें तो दूसरा नियम था कि यदि आवेदक की 10 हजार रुपए से ज्यादा आमदनी होगी तो मकान का लाभ नहीं मिलेगा. फिलहाल इस नियम को भी हटा दिया गया है. अब जिस भी आवेदक की आमदनी 15000 तक है उसे मकान प्रदान किया जाएगा. ये भी नियम था कि यदि आपके पास फोन होगा तो भी मकान नहीं दिया जाएगा.
पर अब फोन भी होगा तो भी मकान दिया जाएगा. इन सभी बदलावों के साथ-साथ एक और बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है जिसके अनुसार अगर किसान के पास ढाई एकड़ तक की सिंचित जमीन और 5 एकड़ तक की असिंचित जमीन है तो भी वह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने का पात्र होगा.
ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य
ऐसे में अब लाभार्थी बदले हुए नियमों के अनुसार आवास योजना का लाभ उठा पाएंगे. सरकार का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजना का लाभ पहुंच सके इसलिए नियमों को बदल दिया गया है. योजना के तहत ऐसे बदलाव किए गए हैं जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग योजना के तहत लाभ प्राप्त कर पाए.