Pyari Didi Yojana: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव की अधिकारीक के लिए घोषणा भी हो चुकी है. मंगलवार को चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान किया गया है. जैसा कि आप सब जानते हैं चुनाव आने के साथ ही विभिन्न भाटिया मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए नए-नए वादे करते हैं. ऐसे में दिल्ली के वोटरो को आकर्षित करने के लिए सभी पार्टियों नई-नई योजनाओं का ऐलान कर रही है.
कांग्रेस सरकार ने की प्यारी दीदी योजना की घोषणा
आज हम एक ऐसी ही योजना के बारे में बात कर रहे हैं जिसकी घोषणा कांग्रेस सरकार ने की है. कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित इस योजना का नाम प्यारी दीदी योजना है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत ₹2100 देने की घोषणा की थी. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और सरकार की इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहे.
योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे ₹2500
यह घोषणा दिल्ली में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार ने की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्यारी दीदी योजना को संचालित किया जाएगा. इस योजना के तहत ₹2500 महिला को मिलेंगे. सभी महिलाओं को योजना का लाभ सीधे तौर पर मिलेगा और योजना का पैसा महिला के बैंक खाते में भेजा जाएगा. इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं वित्तीय रूप से स्वतंत्र बन पाएंगी. कांग्रेस सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है. इस योजना का लाभ लेकर महिलाएं अपने परिवार की आय में भी योगदान कर पाएंगी.
योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन पाएंगी महिलाएं
इस योजना का लाभ लेने के बाद महिलाएं आत्मनिर्भर बन पाएंगी तथा उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं होना होगा. योजना के अंतर्गत महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता मिलेगी. जो महिलाएं वित्तीय कमी झेल रही है वह इस योजना का लाभ लेकर वित्तीय रूप से सशक्त बना पाएंगी. इस प्रकार यह योजना महिलाओं को स्वावलंबी बनाने तथा उनके जीवन उत्थान में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी. इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से पिछड़ी और जरूरतमंद महिलाओं को दिया जाएगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई योजना की घोषणा
6 जनवरी 2025 सोमवार के दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार जी ने कहा है “आज मै यहां प्यारी दीदी योजना का शुभारंभ करने आया हूं मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. इसका फैसला कैबिनेट की पहली बैठक में ही किया जाएगा. इस योजना के तहत महिलाओं को ₹25 दिए जाएंगे. इस प्रकार महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने वाला है जिससे वह वित्तीय रूप से सशक्त बनेगी.