Haryana Sukanya Samriddhi Yojana: वर्तमान दौर में लड़के और लड़की के बीच का भेदभाव खत्म हो चुका है. पर कुछ समय पहले यह एक गंभीर समस्या थी. हरियाणा राजस्थान जैसे राज्य में तो कहीं-कहीं पर आज भी यही समस्या है. इन राज्यों क़े कुछ स्थानों पर लड़की के जन्म को अच्छा नहीं माना जाता. कहा जाता है कि लड़का ही परिवार का कुलदीपक है ऐसे में हर कोई चाहता है कि उनके घर पर लड़का जन्म ले. पर अब स्थिति बदल चुकी है.
समाप्त होगी बेटी क़े भविष्य की चिंता
अब बेटियां भी किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है. पढ़ाई हो या खेल या फिर अन्य कोई क्षेत्र महिलाएं पुरुषों के बराबर भागीदारी दिख रही है. सरकार की तरफ से भी महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई गई है. इसी बीच कन्याओं के उज्जवल भविष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से एक योजना के संचालित की गई थी जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना. इस योजना के माध्यम से आपकी बेटी क़े भविष्य की चिंता समाप्त हो जाती है.
SSY के तहत खोला जाता है सेविंग अकाउंट
इस योजना के तहत माता-पिता के द्वारा अपने बिटिया के 10 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले सेविंग अकाउंट ओपन करवाया जाता है. अभिभावक यह खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खुलवा सकते है. इस खाते में बालिका के माता-पिता हर साल ₹250 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा करा सकते हैं. इस योजना के तहत खोले गए बचत खाते में सरकार भी एक निश्चित दर पर खाते में जमा राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज प्रदान करती है. ऐसे में अभिभावक और सरकार मिलकर बेटियों के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करते हैं.
हरियाणा महिला सम्मान योजना
अच्छी रेट पर मिलता है ब्याज
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है की योजना की राशि से बेटी की पढ़ाई और शादी का खर्च पूरा हो सके तथा उसके माता-पिता को कोई भी चिंता नहीं रहे. इस योजना के तहत सरकार 7.6% ब्याज दर से ब्याज प्रदान करती है. इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार टैक्स में भी छूट दी जाती है.SSY क़े अंतर्गत एक परिवार से दो कन्याओं का खाता खुलवाया जा सकता है. इस योजना के अंतर्गत आपको 15 सालों तक निवेश करना होता है.
SSY क़े तहत अकाउंट खोलने क़े लिए दस्तावेज
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का आधार कार्ड / पैन कार्ड / पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक जा डाकघर द्वारा मांगे गए दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे खोले योजना के तहत अपना अकाउंट
- SSY खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले अभिभावकों को अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा.
- अब यहां से उन्हें सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा.
- अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना होगा.
- फॉर्म भर लेने के बाद इसमें मांगे गए सभी जरूरी कागजातों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा.
- इसके बाद आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा.
- इस प्रकार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपकी बेटी का अकाउंट खुल जाएगा.
हरियाणा लाड़ली योजना फॉर्म
इस स्थिति में SSY अकाउंट किया जा सकता है बंद
यदि लाभार्थी कन्या 18 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद अपनी शादी के खर्च के लिए परिपक्वता अवधि से पहले पैसे निकाल लेती है तो यह खाता बंद किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त खाताधारक की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में बालिका के माता पिता सुकन्या योजना खाते में जमा राशि निकाल सकते हैं. यदि अभिभावक लाभार्थी कन्या के खाते को जारी रखने में सक्षम नहीं हैं तो इस स्थिति में परिपक्वता अवधि से पहले SSY खाते को बंद किया जा सकता है.