Haryana Police Constable Vacancy 2024: हरियाणा के वह युवा जो पुलिस में शामिल होना चाहते हैं वह लगातार पुलिस भर्ती के इंतजार में है. हरियाणा में काफी समय से सरकारी भर्तियां अटकी हुई हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुलिस भर्ती की जानी है. इसके लिए सरकार ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सेट पास उम्मीदवार को आवेदन का मौका दिया है. क्योंकि यह भर्ती दो-तीन साल बाद हो रही है इसलिए सरकार ने उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी है.
6000 पुलिस सिपाहियों के पदों पर होगी भर्ती
आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 6000 पुलिस पदों को भरा जाएगा जिनमें 5000 पद पुरुष सिपाहियों के तथा हजार पद महिला सिपाहियों के लिए होंगे. आने वाले दो-तीन महीनो में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में सरकार चाहती है कि सभी भर्तियां पूरी हो. इन भर्तियों में पुलिस की भर्ती भी शामिल है. पुलिस भर्ती के लिए कुछ नए नियम भी तैयार किए गए हैं.
लिखित परीक्षा से पहले होगा फिजिकल
पूर्व में पहले परीक्षा होती थी तथा उसके बाद फिजिकल टेस्ट होता था मगर इस बार पहले फिजिकल टेस्ट होगा तथा फिजिकल टेस्ट को पार करने वाले उम्मीदवारों को ही परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. हालांकि इस भर्ती के लिए CET पास उम्मीदवारों से पहले आवेदन मांगे गए थे. पर जैसा कि आप सब जानते हैं पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने आर्थिक सामाजिक मानदंड के पांच अंको को रद्द कर दिया है ऐसे में अब सारी प्रक्रिया शुरू से होगी.
हरियाणा बेरोजगारी भत्ता फॉर्म
29 जून से 8 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
आयोग ने भी रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. तथा अब आयोग ने ग्रुप नंबर 56,57 1,2 तथा पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने का समय दिया है. आयोग द्वारा आवेदन का पोर्टल 29 जून से लेकर 11 जुलाई तक खुला रहेगा. यानी कि अगर आप भी पुलिस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और आप CET क्वालीफाई है तो आवेदन कर सकते हैं. हालांकि जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया था उन्हें दोबारा से आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है.
पुलिस भर्ती के लिए पहले किए गए आवेदन होंगे मान्य
ऐसा इसलिए क्योंकि आवेदन के बाद पुलिस भर्ती की कोई भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी ऐसे में उनके पुराने आवेदन भी मान्य होंगे. हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विद्यालय से 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए व CET क्वालीफाई होना चाहिए. अगर इसके योग्यता मानदंडो की बात करें तो पुरुष अभ्यर्थी को 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी वहीं महिला अभ्यर्थी को 6 मिनट में 1.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. व भूतपूर्व सैनिकों को 5 मिनट में 1.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.
इस पोर्टल से कर सकते है अप्लाई
सबसे पहले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा. इसके बाद शारीरिक दक्षता टेस्ट होगा. जो इन्हें पार करेगा वह लिखित परीक्षा में हिस्सा लेगा. इसके बाद मेडिकल परीक्षा होगी तथा अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी. सभी चरणों को पार करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलेगी. इच्छुक आवेदक दिए गए पोर्टल https://adv062024.hryssc.com/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
Haryana Police Constable PMT Candidate List Download PDF
Admit Card Download Link – PMT Admit Card