Free Mobile Yojana List: राजस्थान सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है. आज का दौर डिजिटल दौर है. ऐसे में महिलाओं को भी नयो टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए राजस्थान सरकार ने फ्री मोबाइल योजना शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत करीब एक करोड़ महिलाओं को मुफ्त मोबाइल फोन प्रदान किए जाएंगे. इस योजना की शुरुआत 20 अगस्त 2023 को की गई है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्ट फोन योजना 2024’ नाम से इस योजना को शुरू किया था.
महिलाओं को इंटरनेट से जोड़ना मुख्य लक्ष्य
वर्तमान में इंटरनेट से सब पता करना बेहद आसान है. अगर आपको किसी बारे में नहीं पता तो आप इसे फटाफट गूगल कर सकते हैं गूगल आपको इस बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाता है. ऐसे में महिलाओं को भी नई तकनीक के साथ जोड़ने के लिए ताकि वह अपना काम आसानी से कर पाए इस योजना की शुरुआत की गई है. योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को इंटरनेट से जोड़ना ही है. महिलाओं के पास इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सरकार ने यह योजना शुरू की है जिसके तहत महिलाओं को फ्री में मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए जाएंगे. इस योजना के तहत अब तक 40 लाख महिलाओं को मोबाइल फोन मिल चुके हैं.
फ्री मोबाइल फोन के साथ मिलेगा इंटरनेट एक्सेस
कॉलेज जाने वाली बेटियां भी योजना का लाभ उठा पाएंगे. वर्तमान समय में पढ़ाई भी ऑनलाइन माध्यम से होती है. ऐसे में जो बेटियां शिक्षा से दूर है वह भी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर पाएंगी. इस योजना का लक्ष्य उन महिलाओं को इंटरनेट एक्सेस के साथ स्मार्टफोन देना है जो अपने परिवार की मुखिया हैं. इसमें 9वीं से 12वीं कक्षा और कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियां भी लाभ ले सकती है. इसका उद्देश्य इन लड़कियों के डिजिटल कौशल में सुधार करना और उन्हें सुरक्षा देना है, जो शिक्षा के लिए दूर तक यात्रा करती हैं. बता दे कि फोन के साथ उन्हें तीन साल तक मुफ्त इंटरनेट भी दिया जा रहा है.
इन महिलाओं कों मिलता है लाभ
यह नई योजना विभिन्न श्रेणियों की महिलाओं, जैसे आशा कार्यकर्ताओं, हाई स्कूल की छात्राओं, विधवाओं, एकल महिलाओं और मनरेगा में कार्यरत लोगों को इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना 2024 के तहत न्यूनतम 50 से अधिकतम 100 रुपये प्राप्त करना सुनिश्चित करती है. कॉलेज, आईटीआई या पॉलिटेक्निक जैसे सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाली लड़कियां भी योजना का लाभ ले सकती है. जिन विधवाओं या एकल महिलाओं को पेंशन मिल रही है, वे भी आवेदन कर पाएंगी.
फ्री लैपटॉप योजना फॉर्म
किस प्रकार चेक करें फ्री मोबाइल योजना लिस्ट
- फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होमपेज पर योजना की लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- यहाँ पर आपको मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
- अब यहाँ से आप योजना की लिस्ट कों डाउनलोड कर सकते हैं.
- यदि इस लिस्ट में आपका नाम शामिल है तो आपको अवश्य ही योजना का लाभ मिलेगा और मोबाइल फोन प्रदान किया जाएगा.
Hello sir
Rajkumardhiwar